महापौर ने खुद लिया स्थितियों का जायजा ताकि बारिश में शहर के नागरिकों को न हो किसी भी प्रकार की परेशानी


 जबलपुर| शहर में निरंतर हो रही तेज बारिश के बीच महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने शहर के अनेक क्षेत्रों का सघन रूप से निरीक्षण किया। बारिश के दौरान होने वाली जलभराव की समस्या को देखते हुए महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू नगर निगम के अधिकारियों के साथ कछपुरा,गढ़ा, गोरखपुर, दमोहनाका, सिविल लाइन, बलदेबाग, आदि संभागों के अंतर्गत आने वाले  अनेक क्षेत्रों में खुद पहुंचे और जल निकासी की व्यवस्थाओं को देखा और मौके पर खड़े होकर जल निकासी भी करवाई।महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने बताया कि बारिश में जल निकासी की पुख्ता व्यवस्था बनाई जाए जिससे नागरिकों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने बताया कि शहर के कुछ इलाकों में बारिश के दौरान जल प्लावन की स्थिति बनती है इसे दृष्टिगत रखते हुए नगर निगम का अमला पहले से ही जल निकासी के पर्याप्त इंतजाम करें। मौसम विभाग द्वारा दिए गए बारिश के अलर्ट को देखते हुए महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने निगम के अमले को सतर्क एवं सजग रहने के निर्देश देते हुए कहा है कि नागरिकों को किसी भी हालत में परेशानी न हो इसे ध्यान में रखते हुए काम किया जाए। निरीक्षण के दौरान महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने जल निकासी के लिए पूर्व में किए गए कार्यों की जानकारी लेते हुए शहर के अन्य इलाकों में भी जल निकासी के पुख्ता प्रबंध किए जाने के निर्देश दिए। महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने नगर निगम के अमले से भी कार्य के दौरान सावधानी एवं सतर्कता बरतते हुए अपना कार्य पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी से करने की अपील की।उन्होंने बताया कि नगर निगम एक दम मुस्तैदी से काम कर रहा है ।नागरिकों को कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी।आज महापौर ने शिवनगर, शुक्ला नगर, चेरीताल, हरदौल मंदिर,मदन महल ,बिलहरी, के साथ साथ अन्य संभावित जलप्लावन वाले क्षेत्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के मौके पर महापौर के साथ क्षेत्रीय पार्षदगण और संबंधित अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Technology

Connect With us