नगर निगम के इन 6 कर्मचारियों पर गिरी निलंबन की गाज ,पढ़िए यह खबर


हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर। निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ के द्वारा शहर में एक ओर विकास के कार्य कराये जा रहे हैं वहीं दूसरी ओर प्रशासनिक स्तर पर भी कसावट लाने के लिए प्रयास किये जा रहे हैं। इसके अंतर्गत उनके द्वारा लगातार अधिकारियों कर्मचारियों के कार्यो की समीक्षा की जा रही है। समीक्षा के दौरान जानकारी मिली कि कई कर्मचारी लंबे समय से अपने कार्य से अनुपस्थित हैं। जिसकी विस्तृत जानकारी स्थापना शाखा से प्राप्त की गयी। स्थापना शाखा से प्राप्त प्रतिवेदन के अनुसार ज्ञात हुआ कि जल विभाग के 5 एवं स्वास्थ्य विभाग के 1 कर्मचारी कार्य से अनुपस्थित है, जिसके विरूद्ध आज निलंबन की कार्रवाई की गयी।
निलंबन कार्रवाई के संबंध में अपर आयुक्त महेश कुमार कोरी ने जानकारी देते हुए बताया कि जल विभाग के जिन पॉंच कर्मचारियों को निलंबित किया गया है, उनमें महेन्द्र शुक्ला पंप ऑपरेटर, लक्ष्मी भूमिया, अधनू भूमिया, गरीब दास चौधरी, किशोर केवट, कुशल श्रेणी कर्मचारी के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग के तिरपतैया पिता पेरैया का नाम शामिल हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे और भी अधिकारियों कर्मचारियों की जानकारी एकत्रित की जा रही है जो अपने कार्यो में लगातार लापरवाही बरत रहे हैं, उनके विरूद्ध भी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी।    

Post a Comment

Previous Post Next Post

Technology

Connect With us