अब स्वच्छ विद्यालय बनाने की होगी कार्यवाही

  हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर। स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के अंतर्गत आज नगर पालिक निगम जबलपुर द्वारा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में शहर सीमा क्षेत्र के 23 शासकीय कार्यालयों के अधिकारी उपस्थित रहे। इस बैठक में आगामी दिवस में होने वाले स्वच्छ वार्ड प्रतिस्पर्धा के अंतर्गत स्वच्छ कार्यालय के संबंध में सभी को दिशा निर्देश दिए गए। इस सर्वे के लिए कुल अंक 195 निर्धारित किए गए है। कार्यालयों का मूल्यांकन दिए गए बिन्दुओ के आधार पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय श्रेणी में किया जायेगा एवं कार्यालयों को महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ एवं निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ के द्वारा सम्मानित किया जायेगा। सर्वे के लिए निम्न बिन्दु निर्धारित किए गए है जैसे की कार्यालय की सफाई व्यवस्था, कचरे का पृथक्करण, कार्यालय में अपशिष्ट का सुरक्षित निपटान, शौचालय की उत्तम व्यवस्था, कोविड 19 प्रोटोकॉल, लीटर बीन की व्यवस्था एवं प्लास्टिक बैन, आदि बिन्दुओं पर मूल्यांकन किया जाएगा इसके अतिरिक्त कार्यालयों को आगामी सर्वेक्षण में शहर को अव्वल पायदान दिलाने के लिए भी प्रेरित किया गया। शहर के विभिन्न कार्यालय भी स्वच्छ कार्यालय प्रतियोगिता में भाग लेकर अपने शहर को नंबर वन बनाने में अपना योगदान प्रदान करने के लिए नगर निगम जबलपुर के फेसबुक, ट्विट, इंस्टाग्राम पेज से जुड़कर अपनी सहभागिता दर्ज करा सकते हैं। यह बैठक सहायक आयुक्त संभव आयाची, की अध्यक्षता में स्मार्ट सिटी मानस भवन हॉल में संपन्न हुई।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Technology

Connect With us