इस वार्ड के सुपरवाइजर को निगमायुक्त ने लगाई फटकार, पढ़िए यह खबर



 हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर। शहर में स्वच्छ भारत मिशन 2023 के अंतर्गत बड़े पैमाने पर साफ-सफाई का कार्य बेहतर ढंग से कराया जा रहा है। इन व्यवस्थाओं पर निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ सतत् निगरानी बनाए हुए हैं। इसके लिए उन्होंने निगम के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ-साथ संभागीय अधिकारियों, संभागीय यंत्रियों एवं अन्य अधिकारियों की भी डयूटी लगा रखी है, जो नियमित रूप से सफाई कार्यो का निरीक्षण एवं पर्यावेक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत कर रहे हैं। आज निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ के द्वारा आकस्मिक रूप से सुबह 06ः15 बजे संभाग क्रमांक 3 के दादा बाबू राव परांजपे वार्ड का निरीक्षण किया गया और वहॉं उपस्थित सफाई संरक्षकों की तैनाती की जानकारी ली गयी। जानकारी प्राप्त करने के दौरान संतोषजनक जबाव न देने पर निगमायुक्त ने जोन के प्रभारी अधिकारी गुलाब इन्वाती, प्रभारी सहायक स्वास्थ्य अधिकारी अनिल बारी, प्रभारी मुख्य स्वच्छता निरीक्षक मोनिका तुकराम के साथ संबंधित सुपरवाइजर को फटकार लगाई और व्यवस्थाओं में सुधार लाने के कड़े निर्देश दिये गए।

निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ के द्वारा स्वास्थ्य विभाग के सभी आला अधिकारियों के साथ-साथ मुख्य स्वच्छता निरीक्षकों एवं सुपरवाइजरों को भी हिदायत दी गई है कि सभी लोग समय पर अपने-अपने कार्य स्थलों पर पहुॅंचे और निर्धारित मापदण्डों के अनुरूप सफाई संरक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित कराते हुए गंभीरता के साथ सफाई करावें। सफाई कार्यो में यदि लापरवाही दिखाई दी तो अब सीधे संबंधितों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। निरीक्षण के समय संभागीय अधिकारी शैलेन्द्र मिश्रा आदि भी उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Technology

Connect With us