हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर। चलो बुलावा आया है, मनोकामना मां महाकाली ने शक्ति चौक रद्दी चौकी चौराहे पर बुलाया है, मनोकामना महाकाली श्री माँ शक्ति दुर्गोत्सव समिति शक्ति चौक, रद्दी चौकी, जबलपुर में नवरात्रि के पावन पर्व पर विविध धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, इस अवसर पर रोजाना कन्या भोज, विराट महाआरती पंचमी से नवमी तक प्रतिदिन रात्रि 8 बजे से, 30 सितम्बर शुक्रवार को पंचमी के अवसर पर विराट महाआरती 551 दिये की रात्रि 8 बजे से, 2 अक्टूबर रविवार सप्तमी को विराट महाआरती 551 दिये की रात्रि 8 बजे से की जाएगी।
इस लिंक को क्लिक कर चैनल को सब्सक्राइब करें
सौभाग्यवती महिलाओं को श्रृंगार का वितरण, 4 अक्टूबर मंगलवार नवमी के दिन विराट महाआरती 551 दिये से की जाएगी, तत्पश्चात विशाल भण्डारा का आयोजन होगा, वहीं 6 अक्टूबर को ग्यारस के अवसर पर छप्पन भोग का प्रसाद व महाआरती रात्रि 8 बजे से और 7 अक्टूबर को विसर्जन, चल समारोह सायं 6 बजे से आयोजित किया जाएगा, जो कि शक्ति चौक रद्दी चौकी से आनंद नगर, आनंद नगर से रद्दी चौकी, गोहलपुर, दमोहनाका होते हुए हनुमानताल तालाब में माता जी का विसर्जन होगा, इन सभी कार्यक्रमो में उपस्थित होकर पुण्य लाभ अर्जित श्री माँ शक्ति दुर्गोत्सव समिति के समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण ने की है, देखते रहिए हमारा इंडिया न्यूज पोर्टल