हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर)/जबलपुर। थैलेसीमिया जन जागरूकता व रक्तदान के क्षेत्र में काम करने वाली जबलपुर की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के संयुक्त तत्वावधान में 18 सितम्बर रविवार को सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक प्रदेश स्तरीय रक्तमित्र मिलन कार्यक्रम आईएमए भवन रानीताल में आयोजित किया गया। इस संबंध में सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों ने बताया कि 18 सितम्बर को सर्वप्रथम थैलेसीमिया की बीमारी की जानकारी देने के लिए जन जागरण रैली शहर के विभिन्न मार्गों से निकाली जाएगी, जिसके उपरांत सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ रक्तमित्र मिलन समारोह आयोजित किया जाएगा। रक्तमित्र मिलन समारोह में मध्यप्रदेश के भोपाल, रतलाम, इन्दौर, शहडोल, कटनी, उज्जैन, मंदसौर सहित अन्य जिलों के सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद होंगी। इसके अलावा इस दौरान नि:शुल्क फेरेटिन एवं ब्लड शुगर की भी जांच की जाएगी।
शहर में प्रदेश स्तरीय रक्तमित्र मिलन समारोह आयोजित , थैलेसीमिया व रक्तदान के क्षेत्र में काम करने वाली संस्थाएं होंगी सम्मानित,पढ़िए यह खबर
byCity Chief
-
0