शहर विकास के लिए महापौर व उनकी टीम ने कसी कमर, लिए गए एक जरूरी बैठक में यह निर्णय, देखिए यह खबर

 शहर के सड़कों की मरम्मत कार्यों की महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने की समीक्षा

 दशहरे के पूर्व शहर के सभी सड़कों की मरम्मत कराई जायेगी - महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’

प्रत्येक संभाग के जोन अध्यक्ष कार्यालय में पार्षदों के साथ तकनीकी अधिकारियों की होगी बैठक

पार्षदों को सड़कों की मरम्मत, नाला-नालियों के निर्माण, के अलावा अन्य सभी कराये जा रहे विकास कार्यो की जानकारी देंगे अधिकारि - महापौर




पार्षदों के साथ बैठककर लोककर्म के सहायक यंत्री, उपयंत्री एवं अन्य तकनीकी अधिकारी कर्मचारी करेगें चर्चा और पार्षदों के बताए अनुसार वार्डो में करायेगें कार्य

निर्माण कार्यो को समय सीमा के अंदर गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराये अधिकारी - महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’


सार्वजनिक स्थलों और दुर्गा पंडालों के पास अनिवार्य रूप से कराई जाये मरम्मत : मुरूम डस्ट की कोई कमी नहीं होनी चाहिए, महापौर ने बैठक के दौरान अधिकारियों को दिये निर्देश


समय सीमा की अनदेखी और निर्माण कार्यो की गुणवत्ता प्रभावित होने पर संबंधित अधिकारी के विरूद्ध की जायेगी कार्यवाही - महापौर

हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर।दशहरा दीपावली एवं अन्य त्यौहारों पर शहर के नागरिकों को आवागमन करने में कोई कठिनाई न हो इसके लिए प्राथमिकता के आधार पर शहर के सभी प्रमुख सड़कों की मरम्मत के साथ-साथ नाला-नालियों एवं अन्य निर्माणों को दशहरा पर्व के पूर्व कराने के संबंध में आज महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ ने नगर निगम लोककर्म विभाग के अधिकारियों के साथ एक महात्वपूर्ण बैठक ली। त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए आयोजित इस महात्वपूर्ण बैठक में महापौर श्री अन्नू एवं एमआईसी प्रभारी मनीष पटेल एमआईसी प्रभारी मनीष पटेल के द्वारा जनहित में कई फैसले लिए और प्रभारी निगमायुक्त महेश कुमार कोरी के साथ-साथ लोककर्म विभाग के सभी तकनीकी अधिकारियों को दशहरे के पूर्व सड़कों की मरम्मत, गड्ढे भरने का कार्य, के साथ-साथ अन्य अद्योसंरचना एवं विकास के कार्य उच्चगुणवत्ता के साथ कराये जाने के सख्त निर्देश दिये। बैठक में एम.आई.सी. सदस्य एवं लोककर्म विभाग के प्रभारी महेश मनीष पटैल, कार्यपालन यंत्री आर.के. गुप्ता, विजय वर्मा, एस.के. बबेले, के साथ-साथ अन्य सभी संभागीय यंत्री, सहायक यंत्री, उपयंत्री आदि उपस्थित रहे। बैठक में महापौर ने यह भी निर्देशित किया कि सभी जोन कार्यालयों में संभागीय यंत्री एवं उपयंत्री, क्षेत्रीय पार्षदों को आमंत्रित कर जोन अध्यक्ष कार्यालय में बैठक करेगें और पार्षदों के वार्डो की क्षतिग्रस्त सड़कों की सूची प्राप्त कर मरम्मत करने का कार्य प्राथमिकता से कराएगें तथा कराये जाने वाले कार्यो की जानकारी भी पार्षदों को देगें। महापौर ने यह भी कहा कि फ्लाई ओव्हर निर्माण मार्ग के सड़कों की मरम्मत तत्काल कराये जाने के लिए स्टेट पी.डब्लू.डी. के कार्यपालन यंत्री गोपाल गुप्ता को अलग से पत्र जारी किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि वार्डो में पार्षदों के बताए अनुसार सार्वजनिक स्थानों एवं दुर्गा पंडालों के आस पास बेहतर ढंग से समतलीकरण कराया जाये, वहॉं पर जी.एस.बी. डस्ट, मुरूम की पर्याप्त आपूर्ति कराई जाए, इस व्यवस्था में कोई कमी न आए। 

महापौर द्वारा अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वार्डो में पार्षदों की अनुशंसा पर मूलभूत कार्यो के लिए अलग से अधिकारी चर्चा करें और चर्चा कर उसकी प्रारंभिक तैयारी अतिशीघ्र प्रारंभ करें। उन्होंने शहर के विभिन्न मुख्य मार्गो एवं गलियों में विशेषकर स्कूलो एवं  अस्पतालों के मार्गो एवं गलियों को तत्काल दुरूस्त कराने के भी निर्देश दिये। इसके साथ-साथ उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि 72 करोड़ रूपये की लागत से कराये जाने वाले अद्योसंरचना एवं विकास कार्यो को शीघ्र प्रारंभ कराएॅं। 

महापौर श्री अन्नू ने मदन महल स्टेशन प्लेट फार्म नम्बर 4 के सामने की जर्जर सड़क की मरम्मत के लिए डी.आर.एम. रेल्वे प्रशासन को आयुक्त की ओर से पत्र प्रेषित करने के भी निर्देश दिये। लोककर्म विभाग के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में महापौर द्वारा सड़कों के निर्माण, मरम्मत, नाला-नालियों के निर्माण के साथ-साथ अन्य अद्योसंरचना एवं विकास के कार्यो पर भी गहन चर्चा हुई और शहरहित में निर्णय लिये गए। महापौर ने बताया कि शीघ्र ही शहर में चौंतरफा विकास के कार्य प्रारंभ कराये जायेगें जिससे नागरिकों को काफी राहत मिलेगी, इसके लिए उन्होंने आज सभी अधिकारियों को बैठक में अपनी ओर से सख्त निर्देश प्रदान किये।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Technology

Connect With us