बुजुर्ग, युवा, महिलाओं, बच्चों और खिलाड़ियों के हित में यह पहल, पढ़िए यह खबर

 

हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर। पंडित रविशंकर शुक्ल राइट टाउन स्टेडियम को फुटबॉल ग्राउंड के रूप में निर्मित कराए जाने से मॉर्निंग वॉकर्स को होने वाली असुविधा की ओर उत्तर मध्य क्षेत्र के विधायक विनय सक्सेना ने निगम प्रशासन का ध्यान आकर्षित कराया है। इस संबंध में विधायक विनय सक्सेना ने निगम आयुक्त को पत्र लिखकर राइट टाउन स्टेडियम को फुटबॉल ग्राउंड के रूप में विकसित किए जाने पर मॉर्निंग वॉकर्स के लिए वैकल्पिक व्यवस्था कराए जाने की मांग की है। विधायक विनय सक्सेना द्वारा लिखे पत्र में कहा है कि राइट टाउन स्टेडियम में बुजुर्ग युवा महिलाएं बच्चे एवं खिलाड़ी बड़ी संख्या में सुबह शाम वॉक करने पहुंचते हैं अतः फुटबॉल ग्राउंड बन जाने से मॉर्निंग वॉकर्स एवं अन्य खिलाड़ियों को सुविधाओं का सामना करना पड़ेगा अतः इनके लिए वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। विधायक विनय सक्सेना के इस आग्रह पर महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने विचार करते हुए विधायक को आश्वासन दिया है कि फुटबॉल ग्राउंड के निर्माण के दौरान मॉर्निंग वॉकर्स के हितों एवं सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाएगा और उन्हें किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होने दी जाएगी। महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने आश्वस्त किया है कि फुटबॉल ग्राउंड के निर्माण के साथ-साथ शहर के सम्माननीय बुजुर्गों युवाओं बच्चों महिलाओं एवं अन्य खिलाड़ियों के लिए भी खेलो एवं शारीरिक व्यायाम संबंधी गतिविधियों के लिए सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी इसके लिए नगर निगम के अधिकारियों से चर्चा कर इसकी कार्ययोजना बनाकर उस पर  शीघ्रता से क्रियान्वयन कराया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Technology

Connect With us