खुद की जान की परवाह किए बिना नाले में कूदे नौजवान, दे दी इस बेजुबान को जीवनदान, देखिए यह वीडियो



हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर।अधारताल क्षेत्र के कुछ नागरिकों की मदद से एक बछड़े की जान बच सकी है, दरअसल समाजसेवी देवेन्द्र जायसवाल किसी काम से अधारताल स्थित धनी की कुटिया मोड़ के समीप गए हुए थे, तभी वहां से होकर गुजरने वाले खूनी नाले में उनकी नजर पड़ी, तभी उन्होंने देखा कि एक गाय का बछड़ा नाले में गिरा हुआ है और वह बेजुवान अपनी जिंदगी बचाने के लिए गुहार लगा रहा था, जिसकी गुहार सुनकर वह व तमाम स्थानीय नागरिक जुट गए और नाले में लौहे की सीढ़ी के माध्यम से उतरे, फिर गाय के बछड़े को कड़ी मशक्कत के बाद नाले से बाहर निकालते हुए उसे जीवनदान दिया, इस साहसी काम को करने वाले तमाम नौजवानों की हर वर्ग सराहना कर रहा है, जिनकी वजह से एक गाय के बछड़े की जान बच सकी, देखते रहिए हमारा इंडिया न्यूज पोर्टल


Post a Comment

Previous Post Next Post

Technology

Connect With us