हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर।फॉग्सी वेस्ट ज़ोनल कॉफ्रेंस कांग्रेस विथ युवा 2022 के दूसरे दिन आज स्टेट मास्टर ट्रेनर ईट राइट इंडिया व हेल्थ एन्ड वेलनेस सेंटर की प्रभारी डा. रचना दुबे ने पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम (पीसीओएस) विषय पर आयोजित सत्र में आहार व जीवनशैली में परिवर्तन करने पर महत्वपूर्ण शोध पत्र प्रस्तुत किया। डा. दुबे ने अपने शोध पत्र में महिलाओं की ओवरी (अंडाशय) से जुड़ी एक गंभीर बीमारी से बचाव के संबंध में महिलाओं को महत्वपूर्ण सावधानी रखने की सलाह दी। डा. दुबे ने अपने उद्बोधन में महिलाओं की ओवरी (अंडाशय) से जुड़ी एक गंभीर बीमारी से बचाव के संबंध में महिलाओं को महत्वपूर्ण सावधानी रखने की सलाह दी। इस अवसर पर कॉफ्रेंस व आयोजन समिति की अध्यक्ष डा. प्रज्ञा धीरावाणी और डा. कविता सिंह उपस्थित थीं।