हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/ जबलपुर।नवरात्रि के पावन पर्व के अवसर जबलपुर की सब्जी मण्डी पड़ाव में विराजमान महाकाली माता जी की प्रतिमा के विर्सजन को लेकर तैयारी पूरी हो गई है, अब मातारानी अपने पड़ाव वाले स्थान से ग्वारीघाट विसर्जन के लिए जाने की तैयारी की जा रही है, वहीं जगह-जगह मातारानी के स्वागत के लिए मंच भी लगाए गए हैं और मातारानी के दर्शन के लिए सैकड़ों की संख्या में भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा है और जगह-जगह मातारानी के दर्शन के लिए भक्त उनका इंतजार कर रहे हैं, देखते रहिए हमारा इंडिया न्यूज चैनल
Tags
aajtak
abpnews
SONGNAMRATA MALLA
Top
ujjain
vacancy
को
जबलपुर
जबलपुर jabalpur MP
जबलपुर jabalpur MP top