हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) देश दुनिया।गोलियां लगीं, पैर टूटा, मौत से घंटो लड़ा, लेकिन अंत तक ज़ूम ने हार नहीं मानी। यूँ ही कुत्तों को सबसे वफ़ादार जानवर नहीं कहा जाता! एक बार ये जिसके हो जाते हैं, उसके लिए क़ुर्बान होने को तैयार रहते हैं। ऐसी ही एक मिसाल बन गया है भारतीय सेना का असॉल्ट डॉग, ज़ूम। कश्मीर में दो आतंकियों को मार गिराने में मदद करने वाला ज़ूम अब इस दुनिया में नहीं रहा। ऑपरेशन तंगपावा के दौरान ज़ूम को दो गोलियां लगी थीं, फिर भी वह आतंकियों से लड़ता रहा। उसका इलाज चला, हालात में सुधार भी हुआ, लेकिन अचानक ज़ूम हांफने लगा और उसकी मौत हो गई।राष्ट्र के प्रति उनकी निस्वार्थ प्रतिबद्धता और सेवा को हमेशा याद रखा जाएगा!
#Zoom #ArmyDog #Tribute