अब शहर की सड़कों में कहीं भी नहीं दिखेगें गड्ढे, जानिए आखिर क्या है वजह


 हमारा इंडिया न्यूज़ (हर पल हर खबर)जबलपुर। महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ के निर्देशानुसार नगर निगम द्वारा सड़कों की मरम्मत एवं गडढों को भरने का कार्य दिन-रात किया जा रहा है। सड़कों की मरम्मत एवं पेंचवर्क के कार्यो के संबंध में महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ ने बताया कि नगर निगम दशहरा, दीपावली, एवं अन्य त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए सुबह से लेकर तड़के 03ः00 बजे तक सभी संशाधनों को लगाकर सड़कों की मरम्मत एवं पेंचवर्क करा रहा है। उन्होंने बताया कि हरहाल में दशहरा चल समारोह के पूर्व शहर के सभी सड़कों की मरम्मत कराई जायेगी। महापौर श्री अन्नू ने बताया कि नगर निगम के सभी तकनीकी अधिकारियों के साथ-साथ संभागीय अधिकारियों को कड़े शब्दों में निर्देश जारी किये गए हैं कि शहर की कोई भी सड़कों में गडढे दिखाई न दें। महापौर के जारी निर्देशों के परिपालन में नगर निगम द्वारा युद्ध स्तर पर सड़कों की मरम्मत एवं पेंचवर्क के कार्य कराये जा रहे हैं। पेंचवर्क के कार्यो को महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू के द्वारा मौके पर पहुॅंचकर आकस्मिक निरीक्षण भी किया जा रहा है। इस दौरान उनके द्वारा अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया गया है कि गुणवत्ता और समयसीमा का विशेष ख्याल रखें और जनहित के कार्यो में किसी प्रकार की लापरवाही न बरतें।


महापौर श्री अन्नू ने बताया कि शहर के नागरिकों की सुविधाओं के लिए उनके द्वारा हर स्तर पर प्रयास किया जा रहा है। उनकी यह कोशिश है कि जबलपुर के नागरिकों की मूलभूत सुविधाओं में विस्तारीकरण हो और उन्हें किसी प्रकार की बुनियादी सुविधाओं से वंचित न रहना पड़े। इसके लिए महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू स्वयं सभी व्यवस्थाओं पर लगातार निगरानी रख रहें हैं और समय-समय पर सभी विभागीय प्रमुखों को भी व्यवस्थाओं का वितस्तारीकरण के साथ-साथ नागरिक सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए विकास के कार्य कराये जाने के निर्देश दिये जा रहे हैं।  

Post a Comment

Previous Post Next Post

Technology

Connect With us