दशहरा पर्व को लेकर प्रशासन ने चल समारोह के लिए की यह तैयारियॉं, पढ़िए यह खबर

 


शहर के दशहरा चल समारोह के लिए नगर निगम की सभी तैयारियॉं दुरूस्त

कंट्रोल रूम एवं सहायता केन्द्रों में अधिकारी कर्मचारी रहेगें तैनात

चल समारोह मार्ग पर बेरीकेट लगाये जायेगें

जबलपुर।  महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ एवं निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ के निर्देशानुसार नगर निगम द्वारा शहर के दशहरा चल समारोह स्थलों पर नागरिकों की सुविधा के लिए सफाई, प्रकाश, पेयजल एवं अन्य सभी व्यवस्थाएं करायी जा रही है। उन्होंने बताया कि पंजाबी दषहरा 04 अक्टूबर, मुख्य दशहरा 05 अक्टूबर एवं विभिन्न दिवसों में अन्य स्थानों पर मनाया जाना सुनिश्चित है। दशहरा चल समारोह के दिन प्रातःकाल से दशहरा चल समारोह समापन तक सभी विर्सजन स्थलों एवं जुलूस मार्गो पर पेयजल, प्रकाश, साफ सफाई एवं सभी अन्य आवश्यक व्यवस्थाएॅं दुरूस्त कर ली गई हैं। 

आयुक्त आशीष वशिष्ठ ने बताया कि शहर के विसर्जन स्थल क्रमशः - भिटौली कुण्ड ग्वारीघाट (पहुंच मार्ग बंदरिया तिराहा से), तिलवाराघाट कुण्ड (पहुंच मार्ग तिलवारा पुल एवं ज्ञानगंगा कॉलेज की ओर से), हनुमानताल तालाब (पहुंच मार्ग भानतलैया, मिलौनीगंज, राजारसगुल्ला, दीनानाथ कॉसिंग एवं अन्य चारों ओर से), आधारताल तालाब (पहुच मार्ग अधारताल तिराहा एवं सुहागी की ओर से), महाराजपुर तालाब (पहुंच मार्ग अधारताल तिराहा एवं सुहागी की ओर से), उमरिया तालाब खमरिया (पहुंच मार्ग मुख्य मार्ग से),  परियट खमरिया (पहुंच मार्ग मुख्य मार्ग से), लम्हेटाघाट (पहुंच मार्ग लम्हेटा वायपास एवं भेड़ाघाट तिराहा की ओर से), सरस्वती घाट भेड़ाघाट (पहुंच मार्ग लम्हेटा वायपास एवं भेड़ाघाट तिराहा की ओर से), घुघरा घाट, गोकलपुर तालाब (पहुंच मार्ग मेमोरी तिराहा एवं सतपुला की ओर से, सूपाताल थाना गढ़ा (पहुंच मार्ग चारों ओर से), इमरती तालाब संजीवनी नगर (पहुंच मार्ग चारों ओर से), गुलौआ तालाब थाना संजीवनीनगर (पहुंच मार्ग चारों ओर से), कंचनपुल तालाब (पहुंच मार्ग चारों ओर से), पनागर तालाब थाना पनागर (पहुंच मार्ग चारों ओर से), एवं मानेगांव तालाब थाना रांझी (पहुंच मार्ग चारों ओर से) इत्यादि।

प्रभारी आयुक्त महेश कुमार कोरी ने बताया कि प्रमुख दशहरा जुलूस तीन पत्ती से प्रारंभ होकर, मालवीय चौक, सुपर मार्केट, बड़ा फुहारा, कोतवाली मिलौनीगंज से हनुमानताल तालाब तक, गढ़ा/संजीवनी नगर - कछपुरा ब्रिज से हनुमान मंदिर, गौतम जी की मढ़िया, गुलौआ चौक, बीटी तिराहा, छोटी बजरिया, आनंदकुंज, गढ़ा बाजार, पंडा की मढ़िया त्रिपुरी चौक तक, रांझी चल समारोह - रांझी चल समारोह मार्ग बड़ा पत्थर से प्रारंभ होकर मस्ताना चौक, दर्शन तिराहा, मेमोरी तिराहा, गोकलपुर तालाब तक, रॉंझी चल समारोह 2 - रांझी चल समारोह-2 मार्ग गोकलपुर से गोकलुपर तालाब तक, घमापुर/बेलबाग चल समारोह - राम मंदिर जीसीएफ स्टेट से प्रारंभ होकर, कांचघर चौक, रामलीला मैदान, बाई का बगीचा पहुंचकर रावण दहन, घमापुर चल समारोह - सतपुला चुंगी चौकी कांचघर से घमापुर चौक, हनुमानताल तक, माढ़ोताल चल समारोह - चुंगी नाका से वायपास तिलवारा तक, गढा/तिलवारा चल समारोह - शास्त्री नगर चौक से प्रारंभ होकर, मेडीकल, पिसनहारी की मढिया, त्रिपुरी चौक, गढ़ा पुरवा होते हुए धनवंतरी चौक, गोरखपुर चल समारोह - गुलाटी चौक से प्रारंभ होकर, कपूर कॉसिंग वापस गोरखपुर बाजार होते हुए छोटी लाईन फाटक तक, गोहलपुर/अधारताल चल समारोह - गोहलपुर थाना के सामने से प्रारंभ होकर रद्दी चौक, आनंदनगर, धनी की कुटिया, अधारताल तिराहा, अधारताल तालाब तक, विजयनगर चल समारोह - एकता चौक से अहिंसा चौक, एसबीआई चौक, दीनदयाल चौक, छोटा फुहारा, हनुमानताल तक, अधारताल चल समारोह - करौंदा नाला बायपास से मेन रोड अधारताल महाराजपुर, सुहागी, व्हीकल मोड, अधारताल तालाब तक, गोराबाजार चल समारोह - गोराबाजार भ्रमण उपरांत सदर होकर ग्वारीघाट, अस्थाई कुण्ड तक, गोराबाजार चल समारोह 2 - बिलहरी भ्रमण उपरांत गोराबाजार, सदर होते ग्वारीघाट अस्थाई कुण्ड तक, जवारा जुलूस - बड़ी खेरमाई जवारा जुलूस दिनांक 07 अक्टूबर 2022 को बड़ी खेरमाई दुर्गा चौक अनवर गंज, दीनानाथ क्रासिंग बकरी तिहारा, राजा रस गुल्ला, मिलौनीगंज, घोडानक्कास, सेयद बाबा मजार, हनुमान थाने के सामने अनवर गंज घाट तक, बूढी खेरमाई जावारा जुलूस - दिनांक 08 अक्टूबर 2022 को बूढी खेरमाई से मछली मार्केट, छोटा दीखितपुरा, मन्नूलाल ट्रस्ट अस्पताल के सामने से, पाण्डे चौक बडा फुहारा, सराफा कोतवाली मिलौनीगंज,  हनुमानताल तालाब नरेश सराफ घाट) में समाप्त होगा। टैंकरों एवं पाइप लाइन द्वारा पेयजल की पूर्ति की जोवगी।


चल समारोह के प्रारंभ से समापन समारोह स्थल एवं प्रतिमा स्थलों के मार्गो की मरम्मत, पटरियों का समतलीकरण, नालियों की मरम्मत, पुल-पुलियों की मरम्मत, क्रास ड्रेन की मरम्मत, विसर्जन स्थलों की साफ-सफाई, घाटों की मरम्मत, हनुमानताल, गोकलपुर तालाब, ग्वारीघाट में नाव की व्यवस्था, फुहारों एवं पुल-पुलियों की सफाई, विर्सजन स्थलों पर अस्थाई मूत्रालयों एवं शौचालयों की व्यवस्था, हनुमानताल की सफाई, घाटों की व्यवस्था इत्यादि कार्य सुनिश्चित कराया गया है इसके साथ ही शहर के अन्य प्रमुख स्थानों पर भी शौंचालय मूत्रालय की व्यवस्था की गयी है।  निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ ने जुलूस मार्गो एवं विसर्जन स्थलों पर विशेष रूप से निगरानी रखने के लिए अपर आयुक्त आर.पी. मिश्रा को नोडल अधिकारी नियुक्त कर जिम्मेदारी सौंपी गयी है।   

कन्ट्रोल रूम सहायता केन्द्र में अधिकारी कर्मचारी उपलब्ध रहेगें

नगर निगम द्वारा दुर्गा प्रतिमाओं के विर्सजन के प्रमुख स्थलों पर सहायता केन्द्रो पर अधिकारियों को प्रभारी अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है। प्रभारी निगमायुक्त ने बताया कि सभी 16 संभागीय अधिकारियों, एवं संभागीय यंत्रियों को अपने-अपने संभाग के अंतर्गत केन्द्र प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। सभी संभागीय अधिकारी दशहरा चल समारोह प्रारंभ से समापन तक अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण करेगें और व्यवस्थाओं पर सतत् निगरानी रखेगें। इस दौरान यदि कोई आवश्यक व्यवस्थाओं की जरूरत पड़ती है तो संभागीय अधिकारियों को तत्काल जुलूस मार्गो एवं विसर्जन स्थलों पर व्यवस्था प्रदान करने के आदेश जारी किये गए है। सहायता केन्द्र के नाम जिसमें हनुमानताल, कोतवाली, लार्डगंज, मालवीय चौक, नगर निगम चौक, ग्वारीघाट, गढ़ा, रॉंझी, घमापुर, अधारताल, मेडीकल हॉस्पिटल, एवं तिलवारा घाट सहायता केन्द्र बनाए गये हैं। उन्होंने बताया कि संभाग क्रमांक 1,2,3,4, एवं 9 की जिम्मेदारी सहायक आयुक्त श्रीमती अंकिता जैन, संभाग क्रमांक 5,6,8 एवं 16 के जिए सहायक आयुक्त आशीष शर्मा, संभाग क्रमांक 7,14 एवं 15 के लिए सहायक आयुक्त संभव अयाची एवं संभाग क्रमांक 11,12 एवं 13 की जिम्मेदारी उपायुक्त मनोज कुमार श्रीवास्तव को सौंपी गयी है।   

बैरीकेटिंग की व्यवस्था

नगर निगम द्वारा दशहरा चल समारोह के मार्ग में यातायात नियंत्रण हेतु बैरीकेट लगाये जायेगें। ये बैरीकेट ब्लूम चौक, बस स्टैण्ड तिराहा, कारपोरेशन चौक, राजीव गांधी चौक, रज्जू मिस्त्री तिराहा, खंडेलवाल क्रासिंग, थाना यातायात क्रासिंग, मालवीय चौक, श्याम टाकीज तिराहा, सुपर बाजार क्रासिंग, गंजीपुरा चौक, घमण्डी चौक, बड़ा फुहारा, मकानिया गेट, सराफा चौक, थाना कोतवाली क्रासिंग, तमरहाई क्रासिंग, गुड़हाई क्रासिंग, मिलौनिगंज चौक, घोड़ा नक्काश तिराहा, थाना हनुमानताल क्रासिंग, नवभारत प्रेस, तीन पत्ती पेट्रोल पंप के बाजू में लगाये जायेगें।


चार-चार जनसेवकों की डयूटी


नगर निगम  निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ के निर्देशानुसार स्वास्थ्य अधिकारी ने दशहरा एवं दुर्गा विसर्जन तक की तिथियों में प्रमुख मार्गो के आस-पास के क्षेत्रों की सड़कों एवं नालियों, डस्टबिनों, कचरे के ढेरियों, शौचालयों एवं मूत्रालयों की सफाई के साथ ही साथ प्रतिमा स्थलों की प्रतिदिन सफाई व्यवस्था कराते हुए समारोह स्थल पर 4-4 सफाई कर्मचारियों की डयूटी लगाई जावे जो चूने की लाईन, सड़क के किनारे सुव्यवस्थित ढंग से डालेगें ब्लीचिंग पाउडर एवं डी.डी.टी. का छिड़काव गंदे स्थलों पर करेगें साथ ही ग्वारीघाट, हनुमानताल, कोतवाली, लार्डगंज, नगर निगम चौक, रॉंझी दशहरा मैदान, कॉचघर, गुलौआताल में छोटे-छोटे टेंट लगाकर चिकित्सा एवं सहायता केन्द्र स्थापित किए जावेगें, इन केन्द्रों पर प्रत्येक विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी की डियूटी संबंधित विभागीय प्रमुख एवं संभागीय अधिकारी द्वारा लगाई जावेगी एवं उक्त केन्द्र पर नगर निगम का बैनर भी लगाया जावे।

जर्जर भवन चिन्हित

नगर निगम द्वारा जलूस मार्ग पर पड़ने वाले खतरनाक भवनों को चिन्हित किया जा रहा है। ऐसे खतरनाक भवनों पर सूचना फलक भी लगाये जायेगें। जिसमें लिखा रहेगा कि यह भवन खतरनाक है इसका उपयोग न करें और इस मकान के ऊपर कृपया न बैठे। इसके लिए  निगमायुक्त द्वारा संबंधित विभागीय प्रमुख एवं सभी 16 संभागीय अधिकारियों को आदेश जारी किये गये हैं। 


अतिक्रमण हटाने की व्यवस्था

नगर निगम के  निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ ने एक आदेश जारी कर प्रभारी अतिक्रमण एवं सभी संभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है, कि जलूस मार्ग से अतिक्रमणों को हटाने की कार्यवाही सुनिश्चित करें तथा यातायात में अवरोध उत्पन्न करने वाले आवारा जानवरों को भी पकड़कर कांजी हाऊस में बंद करने की व्यवस्था भी सुनिश्चित करें।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Technology

Connect With us