आखिर ऐसा क्या हुआ कि महापौर को करना पड़ा यह काम ,जानिए आप भी


जबलपुर। मॉं नर्मदा को स्वच्छ एवं प्रदूषण रहित रखने महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ के द्वारा प्रातः 11 बजे से नर्मदा के तटों पर व्यापक स्तर पर मॉं नर्मदा स्वच्छता सेवा श्रमदान का श्रीगणेश किया गया। इस मौके पर उन्होंने मॉं नर्मदा जलधारा के बीच पहुॅंचकर नमन करते हुए बड़ी मात्रा में चोई एवं फूल माला एवं अन्य कचरा को निकालकर नर्मदा जल को स्वच्छ रखने की दिशा में श्रमदान किया गया। इस मौके पर सभी एम.आई.सी. के सदस्यगण, पार्षदगण भी महापौर के साथ श्रमदान किया और वहॉं उपस्थित सभी श्रद्धालुओं, जनसामान्य एवं व्यापारियों को एकत्रित कर स्वच्छता के महत्व को बतलाते हुए कचरे का प्रथक्कीकरण और नर्मद शुद्धिकरण की योजना के बारे में महात्वपूर्ण जानकारियॉं दी और लोगों से आग्रह किया कि मॉं नर्मदा की जल धारा में किसी प्रकार का कोई अपशिष्ठ प्रवाहित न करें।

इस संबंध में महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ ने बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 एवं कचरा मुक्त शहर की तर्ज में आज स्वच्छता एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन ग्वारीघाट में नर्मदा स्वच्छता अभियान चलाया गया। अभियान का शुभारंभ जीवन दायनी मां नर्मदा जी की आरती पूजन कर घाट पर उपस्थित सभी पार्षद गण, श्रद्धालुओं, नागरिक, दुकान मालिक आदि को कचरे का प्रथक्कीकरण के महत्त्व को बताया गया, उन्हें जानकारी दी गयी कि 2 रंग के डिब्बो जिसमें हरे डिब्बे में गीला, सूखा नीले डिब्बे में डालने के विषय में जानकारी दी गयी। उन्हे यह भी बताया गया कि हरा डिब्बे में गीला कचरा जिसमें सब्जी की कतरन, फलो के छिलके, किचन का कचरा, फूल, पत्ती, गार्डन कचरा आदि एवं सूखा कचरा नीले डिब्बे में पेपर, प्लास्टिक, पैकिंग मैटेरियल, कार्ड बोर्ड, कॉंच, प्लास्टिक बॉटल, पैकिंग मैटेरियल, लोहा, रबर, चिप्स, कुरकुरे, चाकलेट के पैकेट आदि अलग-अलग कर ही निगम के घर-घर कचरा संग्रहण स्वच्छता वाहन में डालने के लिए प्रेरित किया। इसी क्रम में महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’, एम्.आई.सी. सदस्य अमरीश मिश्रा, पार्षद गण एवं घाट पर उपस्थित आम नागरिको द्वारा घाट की साफ-सफाई की गई घाट की सफाई के उपरांत महापौर द्वारा स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले उत्कृष्ट हेल्पर, ड्राईवर, सफाई मित्र को सम्मानित किया गया इसके साथ ही महापौर द्वारा नागरिको से अपील की गई कि अपने घरो से निकलने वाले कचरे को अलग-अलग कर स्वच्छता वाहन में ही दें तालाबो, नदी में कचरा न फेके आयोजन समाप्ति के पूर्व महापौर द्वारा सभी सफाई मित्रो के साथ बेठकर भोजन ग्रहण किया गया एवं स्नेह भोज कार्यक्रम में किसी भी प्रकार का प्लास्टिक का उपयोग नहीं किया गया एवं महापौर द्वारा यह अपील की गई की हमारे संस्कारधानी शहर में शून्य अपशिष्ट एवं प्लास्टिक फ्री कार्यक्रम निरंतर होते रहने चाहिए। महापौर ने कहा कि इस वर्ष स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में शहर की स्वच्छता रैंकिंग सुधरेगी, इसके लिए हम और हमारी टीम के साथ ही नगर निगम के सफाई संरक्षकों के सहयोग से व्यवस्था में सुधार लायेगें और जबलपुर को स्वच्छता में नम्बर वन बनाने का भरपूर प्रयास किया जायेगा। इसी प्रकार महापौर ने कहा कि किसी के रोकने या अवरोध पैदा करने से शहर में चल रहे विविध विकास कार्यो में कोई रूकावट नहीं आयेगी। कार्यक्रम के पूर्व तेजस्वी दुबे के द्वारा स्वच्छता की शपथ दिलाई गयी। इस स्वच्छता अभियान में अध्यक्ष रिंकू विज, एम.आई.सी. सदस्य अमरीश मिश्रा, शेखर सोनी, श्रीमती एकता गुप्ता, श्रीमती हेमलता सिंह सिंगरौल, जितेन्द्र सिंह ठाकुर, श्रीमती शगुफ्ता उस्मानी, गुलाम हुसैन, मनीष पटैल, दिनेश तामसेतवार, श्रीमती लक्ष्मी गोंटिया, पार्षद अनुपम जैन, श्रीमती प्रीति अमर रजक, श्रीमती डिम्पल रिंकू टॉक, श्रीमती तुलसा लखन प्रजापति, रामविशाल उर्फ संतोष दुबे (पंडा), हर्षित यादव, अयोध्या तिवारी, मो. अख्तर अंसारी, श्रीमती आदिति अतुल बाजपेयी, प्रमोद कुमार पटैल, मोहम्मद कलीम, श्रीमती अरूणा संजय साहू, राकेश कुमार, ज्योति विनोद लोधी, सतेन्द्र कुमार चौबे, श्रीमती गार्गी रामकुमार यादव, अपर आयुक्त आर.पी. मिश्रा, स्वास्थ्य अधिकारी भूपेंद्र सिंह बघेल, सहायक आयुक्त संभव अयाची, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी अनिल बारी, मोनीका तुकराम, तृप्ति चौधरी, स्थानीय नागरिक, एनजीओ, एसएचजी, ह्यूमन मैट्रिक्स आदि उपस्थित रहे, एवं आयोजन को सफल बनाने में योगदान दिया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Technology

Connect With us