हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर)जबलपुर। जिला दंडाधिकारी एवं कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने दीपावली पर्व के अवसर पर किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने तथा लोक व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आयुध निर्माणी डिपो और आसपास के क्षेत्र में पटाखा छोड़ने और आतिशबाजी पर प्रतिबंध लगाया है। कलेक्टर ने इस संबंध में एक आदेश जारी कर आयुध निर्माणी के आस-पास 100 मीटर की परिधि में आतिशबाजी करते और पटाखा छोड़ते पाये जाने वाले व्यक्ति के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही के निर्देश दिये हैं।