यह छोटी सी बच्ची कर रही अनुकरणीय कार्य, जिससे आ रही जरूरतमंदों के चेहरे पर मुस्कान, आप भी देखिए उसका यह महान काम



हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर। हम हैं न फाउण्डेशन के द्वारा निरंतर पीडि़त मानवता की सेवा के लिए सार्थक कदम उठाए जा रहे हैं, इसी के तहत हम हैं न फ ाउंडेशन की नन्हीं सदस्य व बाल पत्रकार आराध्या तिवारी प्रियम के द्वारा शनिवार को राइट टाउन स्थित बस्ती में जरूरतमंद बच्चों व महिलाओं को स्वेटर व शॉल का वितरण उन्हें ठंड से बचाने के लिए किया गया। इस दौरान आराध्या तिवारी के द्वारा यह भी संदेश दिया गया की इस तरह से समाज का हर वर्ग ऐसे जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आए और पीडि़त मानवता की सेवा के लिए अपने सार्थक कदम बढ़ाए। यह है की आराध्या तिवारी प्रियम स्मॉल वंडर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल की कक्षा 4 की छात्रा हैं, जो इतनी कम उम्र में अध्ययन कार्य के साथ-साथ सेवा कार्य में जुटी रहती हैं।















Post a Comment

Previous Post Next Post

Technology

Connect With us