सावधान: ठंड के दिनों में भूलकर भी न करें ऐसा काम, वरना हो जाएगा कोई बड़ा नुकसान, देखिए यह खबर

 


हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) जीवन दर्शन। इस भीषण सर्दी में भूल के भी बंद कमरे में अंगीठी जला के सोने की गलती न करें । 

सोते ही रह जाएंगे ।

बंद कमरे में अंगीठी जलाना क्यों होता है जानलेवा ?

Combustion यानि अग्नि प्रज्ज्वलित होने के लिये जो सबसे ज़रूरी चीज़ है वो है Oxygen .....

बिना Oxygen के आग नही जल सकती ।

इसीलिए आग बुझाने के लिये उसके ऊपर कम्बल डाल देते हैं , या बहुत सा झाग फेंक देते हैं ..... आग के ऊपर पड़ा ये आवरण Oxygen की supply काट देता है और आग तुरंत बुझ जाती है ।



बंद कमरे में जब आप अंगीठी जलाते हैं तो उसकी आग कमरे में मौजूद Oxygen को सोखती रहती है । इससे कमरे में मौजूद oxygen घटती जाती है । चूंकि कमरा बंद है इसलिये ताजी हवा की आपूर्ति नही होती और Oxygen कम होती चली जाती है ।

कम Oxygen में जब आग जलती है तो उससे CO2 के साथ जहरीली गैस Carbon Mono Oxide भी पैदा होती है ।

यही कार्बन मोनोऑक्साइड गैस ही जानलेवा होती है ।

यदि आपके कमरे में ऊपर की तरफ रोशनदान है , और वो खुला है तो कमरे की सारी जहरीली गैस उस झरोखे रोशनदान से बाहर निकल जाती है , और खतरा टल जाता है ।

इसीलिये अंग्रेजों के जमाने मे घरों में जो Fire place बनाई जाती थी उसकी चिमनी ऊपर छत पे खुलती थी और जहरीली गैस बाहर निकलती रहती थी ।

पुराने समय मे गांवों में लोग दिन रात अलाव तापते थे , कमरे में आग जलती छोड़ मजे से सोते थे , क्योंकि पुराने घरों की छत फूस खपरैल स्लेट की बनी होती थी और जहरीली गैस को निकलने की जगह मिलती थी ।

अभी कुछ हफ्ते पहले ही गुड़गांव का एक रईस , एक Night Club का मालिक तीन लड़कियों के साथ बन्द कमरे में आग जला के Happy बड्डे मना रहा था ...... सुबह चारों की मृतक देह कमरे में मिली ।

इसी तरह एक लड़का अपनी girl Friend के साथ Oyo Room में न जा कर अपने घर की Garage में ही shutter गिरा के उसके अंदर अपनी car start कर कार का AC चला के जिनगी की मौज ले रहा था ।

दोनों की मृतक देह सुबह उसी गाड़ी में मिली ।

कारण -- वही carbon मोनोऑक्साइड गैस ...... 

बंद garage में चलती कार के इंजन ने सारी oxygen चूस ली और फिर जहरीली गैस छोड़ने लगा ।

वो जहरीली गैस Air Conditioning vent से कार में प्रवेश कर गयी और दोनों प्रेमी कब बेहोश हुए मर गए उन्हें पता ही न चला । 

सुबह दोनों की नग्न मृत देह मिली ।

ये Basic ज्ञान है ।

आपकी जिंदगी आपके हाथ है...

Post a Comment

Previous Post Next Post

Technology

Connect With us