पुलिस ने की यह कार्यवाही, खाईबाज सटोरिए पकड़े गए, मिले कई हजार रुपए नगद, मिली कई बोतल अंग्रेजी शराब एवं मोबाइल हुआ जप्त

हमारा इंडिया न्यूज हर पल हर खबर मध्यप्रदेश जबलपुर पुलिस अधीक्षक जबलपुर  सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा संगठित जुआ, सट्टा खिलाने वाले आरोपियों  की  धरपकड हेतु समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं सभी थाना प्रभारियों को आदेशित किया गया है।

             

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) को विश्वसनीय  मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की 90 क्वार्टर संजीवनी नगर रेलवे ट्रैक के किनारे जग्गू कोरी नाम का व्यक्ति मोबाइल पर सट्टे की खाई बाजी कर रहा है, सूचना की तस्दीक कर  कार्यवाही किए जाने हेतु आदेशित किए जाने पर  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण श्री संजय अग्रवाल  एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक गोरखपुर सुश्री प्रतिष्ठा राठौर के निर्देशन में कार्यवाही करते हुए दो खाईबाज  सटोरियों को मोबाइल पर व्हाट्सएप के माध्यम से सट्टे की खाई बाजी करते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया।

   


        

थाना प्रभारी संजीवनी नगर सुश्री शोभना मिश्रा ने बताया कि  चौकी प्रभारी धनवंत्री नगर सतीश कुमार झारिया के नेतृत्व में थाना एवं क्राईम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई,  नब्बे क्वाटर रेल्वे लाईन के किनारे संजीवनीनगर में मुखबिर के बताये हुलिये के व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा गया, जिसने नाम पता पूछने पर अपना जग्गू उर्फ जगनारायण कोरी (पटैल) उम्र 54 वर्ष निवासी संजीवनीनगर बताया,  कब्जे में रखा वीवो कम्पनी के मोबाइल को चैक करने पर सट्टा के लेन देन का रिकार्ड मिला जिसने पूछताछ पर  मोबाइल पर सट्टा लेना बताया एवं फोन-पे के माध्यम से रुपयों का लेनदेन करना स्वीकार करते हुए राहुल साहू निवासी मदर टेरेसा नगर  को सट्टा देना एवं अमित बर्मन, बबलू आसवानी , विमल रजक से सट्टा लेना बताया।

        


मोबाइल चेक करने पर सट्टा का सम्पूर्ण लेन देन व्हाटस एप चैट में होना पाया गया । सटोरिए जग्गू के घर की तलाशी ली गई , तलाशी लेने पर घर में अवैध रूप से 14 बाटल अंग्रेजी शराब जिसमें टीचर -1 बाटल, रेड लेवल- 1 बाटल, 100 पाईपर- 1 बाटल, वेट 69 - 4 बाटल, एमबी रम 2 लीटर की - 1 बाटल, आर एस कम्पनी 2 लीटर वाली-  1 बाटल, ओल्ड स्मगलर- 1 बाटल, एंटीक्यूटी- 1 बाटल , व्हाइट फोक्स- 1 बाटल, सटोनी वाईन -1 बाटल, काजू फैनी- 1 बाटल कीमती लगभग 22 हजार 500 रूपये की रखी मिलीं, आरोपी के कब्जे से उक्त 14 बाटल अंग्रेजी शराब एवं नगद 45 हजार 900 रूपये , स्क्रीनशॉट की 59 प्रति , 1 केलकुलेटर, वीवो कम्पनी का मोबाइल जप्त करते हुये आरोपियों के विरूद्ध धारा 34(1) आबकारी एक्ट तथा 4(क) सट्टा एक्ट एवं 109 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर मदर टेरेसा नगर में दबिश देते हुए राहुल साहू उम्र 33 वर्ष को पकड़ा गया, मोबाइल चेक करने पर व्हाट्सएप के माध्यम से सट्टा लेना पाया गया। राहुल साहू के कब्जे से मोबाइल एवं नगद 60 हजार रुपए जप्त करते हुए पूछताछ कर अन्य सटोरियों की धरपकड़ जारी है। 


 उल्लेखनीय भूमिका-  दो खाई बाज सटोरियों को रंगे हाथ पकड़ने में चौकी प्रभारी धनवंत्री नगर उप निरीक्षक सतीश कुमार झारिया, आरक्षक रजनीश यादव एवं क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक धनंजय सिंह , राजेन्द्र विलौहा ,प्रधान आरक्षक व्रजेन्द्र कसाना,  आरक्षक मुकुल , मोहित , वीरेन्द्र सिंह तथा साईवर सेल के प्रधान आरक्षक अमित पटैल, आरक्षक आदित्य , अभिजीत भट्टाचार्य की सराहनीय भूमिका रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Technology

Connect With us