थैंक्यू नगर निगम जे.सी.टी.एस.एल., जानिए ऐसा किसने कहा और क्यों कहा, देखिए यह पूरी खबर

 

हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर।नगर निगम द्वारा जे.सी.टी.एस.एल. के माध्यम से एयरपोर्ट से सिटी की ओर और सिटी से डुमना एयरपोर्ट की ओर शटल बस यात्रियों की सुविधाओं के लिए संचालित की जा रही है। आज एयरपोर्ट शटल बस की एक यात्री छात्रा सृष्टि मिश्रा का लैपटॉप बैग बस में छूट गया।





जिसके कारण वो काफी परेशान हो हुई और यहॉं वहॉं ढूड़ने का प्रयत्न कर रही थी, इस दौरान उनके द्वारा कॉल सेन्टर में सम्पर्क किया गया, जहॉं से जबाव मिला कि आपका बैग सुरक्षित है, आप आई.एस.बी.टी. आकर बैग ले जाईए। जैसे ही ये खबर छात्रा सृष्टि मिश्रा सुनती है, खुशी का इजहार करते हुए थैंक्यू नगर निगम जे.सी.टी.एस.एल. बोलकर टीम को बहुत बहुत धन्यवाद देती है। इस सराहनीय कार्य एवंज जे.सी.टी.एस.एल. टीम के सदस्यों द्वारा पेश की गई ईमानदारी की मिशाल को देखकर निगमायुक्त स्वप्निल वानखड़े ने सी.ई.ओ. सचिन विश्वकर्मा, के साथ प्रशांत बागवान को शाबाशी दी और आगे भी इसी तरह ईमानदारी पूर्वक पूर्ण निष्ठा के साथ कार्य करने तथा यात्रियों की सेवा करने की शुभकामनाएॅं दी।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Technology

Connect With us