हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर।मुख्य मंत्री म0प्र0 शासन श्री शिवराज सिंह द्वारा भू-माफियाओं/चिटफंड कंपनी/अवैध कारोबारियों एवं सूदखोरों/समाज के लिये आतंक का पर्याय बने असमाजिक तत्वों तथा बदमाशों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश प्रशासन व पुलिस विभाग को दिये गये हैं।
निर्देशों के तहत पुलिस महानिदेशक म.प्र. श्री सुधीर कुमार सक्सेना (भा.पु.से.) के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक जबलपुर जोन, जबलपुर श्री उमेश जोगा (भा.पु.से.), पुलिस उप महानिरीक्षक जबलपुर रेंज, जबलपुर श्री आर.आर.एस. परिहार (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में कलेक्टर जबलपुर श्री सौरभ कुमार सुमन (भा.प्र.से.) एवं पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषार कांत विद्यार्थी (भा.पु.से.), द्वारा माफियाओं के विरूद्व कार्यवाही हेतु जिले में टीम का गठन किया गया है।
गठित टीम के द्वारा माफियाओं की लिस्ट एवं उनके द्वारा किये गये अवैध निर्माण एवं कब्जे की जानकारी तैयार की गई है तथा उनके विरूद्व कार्यवाही की योजना तैयार कर लगातार कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम में आज दिनांक 23-5-2023 को कलेक्टर जबलपुर श्री सौरभ कुमार सुमन (भा.प्र.से.) एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषार कांत विद्यार्थी (भा.पु.से.), नगर निगम कमिश्नर श्री स्वप्निल वानखडे (भा.प्र.से.) के मार्गदर्शन में थाना अधारताल अंतर्गत कटरा खेरमाई निवासी योगेश सेन पर अवैध शराब के कारोबारी पिता नारयण जयसवाल जिसके विरूद्ध 38 अपराध आबकारी एक्ट एवं मारपीट के तथा बेेटे प्रतीक जिसके विरूद्ध 24 अपराध अवैध वसूली, घर में घुस कर मारपीट, तोडफोड, अप्राकृतिक कृत्य, आबकारी एक्ट, तथा बेटे गौरव के विरूद्ध 3 अपराध मारपीट एवं आबकारी एक्ट के पंजीबद्ध है के द्वारा तलवार एवं डण्डे से हमला कर प्राणघातक चोटें पहुचाई गयी थी, के लगभग 800 वर्गफुट भूमि पर 1600 वर्गफुट में 1 करोड़ की लागत से बने 2 मंजिला आलीशान मकान को जमींदोज किया गया।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषार कांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) ने कहा कि आगे भी यह कार्यवाही लगातार जारी रहेगी, जिले में चाकू/तलवार बाजी करने वाले गुण्डे बदमाशांे पर कठोर कार्यवाही करते हुये, अवैध निर्मित मकान को जमींदोज किया जायेगा।
विवाद होने की आशंका को ध्यान मे रखते हुये कार्यवाही के दौरान नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल श्रीमती प्रियंका करचाम, थाना प्रभारी अधारताल श्री शैलेष मिश्रा, थाना प्रभारी खमरिया सुश्री निरूपा पाण्डे तथा थाना हनुमानताल एवं थाना रांझी का बल तथा पटवारी श्री अतुल, तथा नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता प्रभारी श्री सागर बोरकर अतिक्रमण दस्ता के साथ मौजूद थे ।
*👉चाकू बाजी/तलवार बाजी कर प्राणघातक चोटें पहुॅचाने वाले शराब माफिया पिता एवं बदमाश बेटे के मकान को किया गया जमींदोज*
*👉कटरा खेरमाई में अवैध रूप से 1 करोड़ की लागत बनाया था दो मंजिला मकान*
*👉बेटे प्रतीक के विरूद्ध 24 अपराध एवं पिता नारायण जयसवाल के विरूद्ध 38 अपराध पूर्व से हैं दर्ज*
*👉जिले में चाकू/तलवार बाजी करने वाले गुण्डे बदमाशों पर कठोर कार्यवाही करते हुये, किया जायेगा अवैध निर्मित मकान को जमींदोज*