अब रांझी में शुरू हुआ इस स्कूल को लेकर विरोध, नागरिकों ने कहा न किया जाए ऐसा, देखिए यह खबर

हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर।रांझी उपनगरी क्षेत्र के नागरिकों ने सीएम राइस स्कूल बनाने के विरोध को लेकर रविवार को सड़क पर प्रदर्शन किया और मांग की गई कि लक्ष्मी नारायण यादव स्कूल जो पहले से ही अस्तित्व में है, उसको मिटा कर सीएम राइस स्कूल न बनाया जाए, अगर सीएम राज स्कूल ही बनाना है तो रांझी क्षेत्र के किसी अन्य स्थान पर  सीएम राइज स्कूल बनाया जाए, न कि पुराने बने बनाए स्कूल के अस्तित्व को समाप्त करते हुए सीएम राइस स्कूल का निर्माण किया जाए, जिसके विरोध में सभी नागरिकों ने प्रदर्शन किया।







रविवार को लक्ष्मी नारायण यादव स्कूल के पूर्व छात्रों एवं क्षेत्रीय नागरिकों द्वारा आदर्श मार्केट में रोड रांझी के सामने एक आम सभा का आयोजन किया गया। जिसमें रमेश बोहित, संतोष कोल,कृष्णकांत दीक्षित (राजा), पूर्व पार्षद राजीत यादव,  शिव यादव, धर्मेंद्र नामदेव, पूर्व पार्षद अशोक बर्मन,नेम सिंह, निर्मल चंद जैन, जगतमणी चतुर्वेदी, रामदास यादव, मनोज लोधी,राजेश श्रीवास, मुकेश गिरी,डा.संतोष पटेल,रवि राय,सुधीर सोनू दुबे, नारायण गुप्ता, अनिल सोनकर, जग्गू विश्वकर्मा, विमल साहू, सुभाष पटेल, दीपचंद कुशवाहा, सुमित सेन गुप्ता, सूरज शर्मा, विजय कुमार रजक, राजकुमार सोनी, तरुण दुबे, निर्मला खन्ना, अभय बडकुल, अभिलाष जैन, विजय कुमार स्वामी, उमेश यादव,  विजय सोनी, उत्तम प्रसाद यादव, साकेत यादव, अभिषेक यादव, नवल किशोर सोनकर, पंकज गोस्वामी ,शैलेंद्र गैराय ,प्रशांत कोरी, मगनलाल चौरसिया, ए पी सिंह, राजेंद्र तिवारी, शंकर यादव, संदीप यादव, अभिषेक बाथरे आदि क्षेत्र के समस्त पूर्व छात्र एवं गणमान्य नागरिक भारी संख्या में उपस्थित रहे।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Technology

Connect With us