हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर। नगर निगम के महाराणा प्रताप वार्ड अंतर्गत आने वाले धनवंतरी नगर में वर्षों पुराना समुदायिक भवन है, वहां पर विभिन्न आयोजनों का क्रम लगातार जारी रहता था लेकिन इन दिनों यह समुदायिक भवन जर्जर हालत की वजह से उपेक्षा का दंश झेल रहा है, जहां पर न तो कोई शादी विवाह के आयोजन हो रहे हैं, न ही किसी प्रकार के अन्य कार्यक्रम, जिसको लेकर सामुदायिक भवन को दुरुस्त कराने व नव निर्माण कराने के लिए क्षेत्रीय पार्षद के द्वारा संबंधित अधिकारियों व क्षेत्रीय विधायक को पत्राचार भी किया गया।
लेकिन इस ओर किसी ने ध्यान नहीं दिया, जिसकी वजह से धनवंतरी नगर क्षेत्र का इकलौता समुदायिक भवन बदहाली के आलम में है, वहीं इस मामले को लेकर क्षेत्रीय पार्षद जित्तू कटारे ने बताया कि अगर शीघ्र ही शीघ्र इस भवन का निर्माण नहीं करवाया जाता है, तो वह क्षेत्रीय जनता के साथ मिलकर एक बहुत बड़ा आंदोलन करेंगे, आगे उन्होंने बताया कि क्षेत्र में सामुदायिक भवन न होने से लोगों को अपने यहां के विभिन्न कार्यक्रम और शादी विवाह अन्य स्थानों में जाकर करना पड़ रहा है, जिसके लिए उन्हें कई हजार रुपए खर्च करने पड़ते हैं, इसलिए नागरिकों की मांग पर क्षेत्र में एक सुव्यवस्थित सामुदायिक भवन का होना अत्यंत जरूरी है, जिसको लेकर पार्षद जित्तू कटारे लगातार प्रयासरत है, देखिए हमारा इंडिया न्यूज चैनल से वीरेंद्र शर्मा की यह रिपोर्ट