बड़ी खबर: जबलपुर के इन मंदिरों में हुई चोरी का हुआ खुलासा, देखिए यह खबर

 मंदिरों में चोरी करने वाला गिरोह पकड़ा गया


👉 थाना बेलबाग, घमापुर एवं गोराबाजार क्षेत्र के 4 मंदिरों में हुई चोरी का खुलासा


👉 दान पेटी से चुराये हुये नगदी रूपये एवं घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटर सायकिल जप्त


नाम पता गिरफ्तार आरोपी-

1-राकेश पिता रामविशाल बर्मन उम्र 25 वर्ष निवासी जी.सी.एफ. स्टेट घमापुर

2-शेखर पिता संजय लोधी उम्र 19 वर्ष निवासी नारायण चौक घमापुर

3-राज पिता कमल बिरहा उम्र 19 वर्ष निवासी ए.पी. कालोनी रानी  थाना सिविल लाईन

4-विकास पिता श्याम श्रीवास उम्र 21 वर्ष निवासी जी.सी.एफ. स्टेट घमापुर

5-करण पिता शक्ति बर्मन उम्र 19 वर्ष निवासी नवयुग काजेल के पास सिविल लाईन

6-शंकर पिता भूषण राजपूत उम्र 22 वर्ष निवासी सतपुला थाना घमापुर


 जप्ती- दान पेटी से चुराये हुये नगदी रूपये एवं घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटर सायकिल जप्त



हमारा इंडिया न्यूज हर पल हर खबर मध्यप्रदेश/जबलपुर।विगत 1 माह में थाना बेलबाग, थाना घमापुर एवं थाना गोराबाजार अंतर्गत 4 मंदिरों में हुइे चोरियों की घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषार कांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) द्वारा आरोपियों की तत्परता से पतासाजी कर उनकी गिरफ्तारी एवं चोरी गये मशरूका की बरामदगी हेतु आदेशित किये जाने पर आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्रीमति प्रियंका शुक्ला (भा.पु.से.) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर दक्षिण) श्री कमल मौर्य, के मार्गदर्शन में आरोपियों की पतासाजी हेतु थानों की टीमें लगायी गयी।  

थाना प्रभारी बेलबाग सुश्री प्रियंका केवट के नेतृत्व मे गठित टीम के द्वारा पतासाजी करते हुये  6 सदस्यीय मंदिर चोर गिरोह को पकड़ा जाकर मंदिर का ताला तोडकर दान पेटी से चुराये हुये नगदी रूपये एंवं घटना में प्रयुक्त पल्सर  मोटर सायकिल जप्त की गयी है।





थाना बेलबाग घटना क्रमंाक- 1-    थाना बेलाबग में संदीप हासवानी उम्र 33 वर्ष निवासी द्वारकानगर लालमाटी घमापुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि कदम तलैया शिव मंदिर के बाजू से उसकी सर्जिकल की दुकान है वह शिव मंदिर कदम तलैया गुरंदी बजार की देखरेख करता रहता है दिनंाक 9-8-23 को रात लग्भग 10 बजे अपनी दुकान बंद करके घर चला गया था दिनंाक 10-8-23 को सुवह लगभग 10 बजे दुकान आया और शिव मंदिर में जाकर दर्शन किया देखा शिव मंदिर कदम तलैया में रखी दान पेटी का ताला टूटा था एवं दान पेटी के पैसे गायब थे उसने गोल्डी चड्डा, बाबा सोनकर, सेवा चेतवानी को बताया एवं सभी के साथ मंदिर में लगे कैमरे देखे तो कैमरे में एक अज्ञात व्यक्ति दानपेटी का ताला तोड़ते हुये दिख रहा है दान पेटी में लगभग 10 हजार रूपये थे जो कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 415/23 धारा 457, 380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।


थाना बेलबाग घटना क्रमंाक- 2-  थाना बेलबाग में अजेश कुमार सोंधिया उम्र 55 वर्ष निवासी भानतलैया ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह भानतलैया हनुमान मंदिर का व्यवस्थापक है दिनंाक 10-8-23 की रात 11 बजे उसका लड़का आयुष ने ताला लगाकर घर चला गया था दिनंाक 11-8-23 की सुवह 8 बजे हनुमान मंदिर की साफ सफाई करने गया तो देखा मंदिर में रखी दान पेटी का कंुदा टूटा था दान पेटी मे रखे लगभग 10 हजार रूपये गायब थे कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 416/23 धारा 457, 380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।


थाना घमापुर एवं गोराबाजार घटना क्रमंाक- 3 एवं 4 - इसी प्रकार थाना घमापुर अंतर्गत शीतला माई मंदिर  एवं थाना गोराबाजार अंतर्गत  तिलहरी पैट्रोलपंप के पास स्थित हनुमान मंदिर की दान पेटी का ताला तोड़कर चोरी हुई थी । रिपोर्ट पर थाना घमापुर में अपराध क्रमाक 456/23 धारा 457, 380 भादवि एवं थाना गोराबाजार में अपराध क्रमंाक 297/23 धारा 457, 380 भादवि पंजीबद्ध किया गया था।

 

 उल्लेखनीय भूमिका- 4 मंदिर में हुई चोरियों का खुलासा कर मंदिर चोर गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार कर चुराये हुआ मशरूका जप्त करने में थाना प्रभारी बेलबाग सुश्री प्रियंका केवट, थाना प्रभारी घमापुर श्री चंद्रकांत झा, थाना बेलबाग के सहायक उप निरीक्षक इंदल सिंह, प्रधान आरक्षक कवीन्द्र पटेल, शेर सिंह, जोगिन्दर सिंह, प्रेम विश्वकर्मा, शिवशंकर यादव, मनोज मिश्रा, सतेन्द्र यादव, आरक्षक मिथलेश की सराहनीय भूमिका रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Technology

Connect With us