👉चुराये हुये सोने चांदी के जेवर लाखों रूपये के जप्त*
थाना खमरिया के अपराध क्रमांक 242/23, 07/23, 416/22, 384/22, 258/22, धारा 457, 380 भादवि तथा थाना तिलवारा के अपराध क्रमांक 144/23, 611/21, धारा 457, 380 भादवि
*गिरफ्तार आरोपी का नाम पता:-*
1-अशोक उर्फ कटोरा चौधरी पिता छोटे लाल चौधरी उम्र 45 वर्ष निवासी कुदवारी अमखेरा थाना गोहलपुर
2-अशोक उर्फ कबाड़ी चौधरी पिता सम्पत लाल चौधरी उम्र 52 वर्ष निवासी डा. बुधराजा क्लीनिक के पास झण्डा चौक घमापुर
3-श्रीमति माला चौधरी पति सोनू उर्फ नागिन चौधरी उम्र 35 वर्ष निवासी हाउसिंग बोर्ड आधारताल स्थायी पता सिंधी कैंप बङी मदार टेकरी थाना हनुमानताल
जप्ती- सोने के जेवर वजनी 6 तोला एवं चांदी के जेवर वजनी 1 किलो, कीमती लाखों रूपये के।
हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर।पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषार कांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को लूट, नकबजनी, वाहन चोरी की घटनाआंे पर अंकुश लगाने हेतु जेल से रिहा हुये सम्पत्ति सम्बंधी अपराधियों एवं पूर्व में पकडे गए संपत्ति संबंधी अपराधियों से सघन पूछताछ एवं उनकी गुजर बसर की जांच तथा घटित हुई चोरी एवं नकबजनी में आरोपियों की पतासाजी करते हुए चोरी गए मशरूका की बरामदगी हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उत्तर श्री प्रदीप कुमार शेण्डे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमति सोनाली दुबे तथा नगर पुलिस अधीक्षक रांझी श्री विवेक कुमार गौतम, नगर पुलिस अधीक्षक बरगी श्री सुनील नेमा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी खमरिया सुश्री निरूपा पाण्डे थाना प्रभारी तिलवारा सुश्री सरिता बर्मन के मार्गदर्शन में टीम के द्वारा शातिर नकबजन सहित 3 गिरफ्तार, लाखों रूपये कीमती जेवर एवं अन्य सामान जप्त किये गये है।
क्राईम ब्रांच तथा थाना खमरिया एवं तिलवारा की टीमों के द्वारा थाना क्षेत्र मे हुई नकबजनी की घटनाओं के सम्बंध में पतासाजी करते हुये शातिर नकबजन अशोक उर्फ कटोरा चौधरी को अभिरक्षा मे लेकर सघन पूछताछ की गयी तो थाना खमरिया क्षेत्र में 5 एवं थाना तिलवारा क्षेत्र में 2 नकबजनी की घटनाओं को घटित कर चुराये हुये सोने चांदी के जेवर अशोक कबाड़ी एवं श्रीमति माला चौधरी को बेचने हेतु देना बताया। अशोक कबाड़ी एवं श्रीमति माला चौधरी को सरगर्मी से तलाश कर अभिरक्षा में लेते हुये आरोपियों के कब्जे से चुराये हुये सोने के जेवर वजनी 6 तोला एवं चांदी के जेवर वजनी 1 किलेा कीमती लगभग 5 लाख रूपये के जप्त करते हुये निम्नलिखित प्रकरणों में आरोपियेां की विधिवत गिरफ्तारी कर मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक अभिरक्षा मे केन्द्रीय जेल में निरूद्ध कराया गया है।
उल्लेखनीय है कि पकड़ा गया शातिर नकबजन अशोक कटोरा के विरूद्ध पूर्व से थाना खमरिया, रांझी, गोरखपुर, माढोताल, तिलवारा, गोराबाजार, संजीवनी नगर, हनुमानताल में लगभग 50 प्रकरण पंजीबद्ध है।
*तरीका वारदात-* दिन में रैकी कर सूने मकान की तलाश कर रात्रि में पैदल अकेले जाकर सूने मकान का ताला तोडकर घटना को अंजाम देता है।
थाना खमरिया घटना क्रमंाक- 1- थाना खमरिया मे श्रीमती मुन्नीबाई उम्र 56 वर्ष निवासी पीएनबी ग्रीन सिटी सोनपुर रोड घाना खमरिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनंाक 2-7-23 की सुवह लगभग 7 बजे वह अपने मायके सतना गई थी । सतना से वापस आकर देखी तो हाल का ताला टूटा था, आलमारी में रखी सोने की 4 अंगूठी, 4 जोड़ी कान के जेवर, एक जोड़ी कंगन, 1 चैन, 6 मोती, चांदी की 4 जोड़ी पायल, 8 जोड़ी बिछिया, का कोई अज्ञात चोर रात्रि में घर का ताला तोड़कर चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 242/23 धारा 457, 380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
थाना खमरिया घटना क्रमंाक:- 2- थाना खमरिया मंे प्रभात कुमार रावत उम्र 36 वर्ष निवासी अनमोल रेसीडेंसी तिघरा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 24-12-22 की बच्चे की तबियत खराब होने से पत्नी के साथ जेठी अस्पताल जबलपुर गया था दिनंाक 25-12-22 की सुवह घर आकर देखा मेन गेट का तथा अंदर कमरे में लगा ताला टूटा था आलमारी में पत्नी द्वारा एक छोटे ज्वेलरी बैग में रखे सोने चांदी के जेवर तथा 42 हजार रूपये कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है रिपेार्ट पर अपराध क्रमांक 07/23 धारा 457, 380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
थाना खमरिया घटना क्रमंाक- 3- थाना खमरिया में दिनेश कुमार हरिजन उम्र 37 वर्ष निवासी फेस 2 गुरूनानक कालोनी ग्राम घाना ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनंाक 12-10-22 की रात लगभग 9 बजे अपने घर पर ताला लगाकर नाईट ड्यिूटी खमरिया फैक्ट्री चला गया था सुवह 7 बजे डियूटी से घर वापस आया, दरवाजे का कुंदा टूटा ताला लटका था अंदर जाकर देखा बेडरूम में सामान बिखरा पड़ा था कोई अज्ञात चोर रात में छत के दरवाजे से आकर मेन गेट के दरवाजे का कुंदा तोड़कर घर के अंदर घुसकर नगदी 50 हजार रूपये एवं सोने की चैन, अंगूठी चोरी कर ले गया है। रिपेार्ट पर अपराध क्रमांक 416/22 धारा 457, 380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
थाना खमरिया घटना क्रमंाक- 4- थाना खमरिया में नरेन्द्र मीणा उम्र 32 वर्ष निवासी काशी ग्रीन कालोनी नकुल डेरी के पास पिपरिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि खमरिया फैक्ट्री में टेकनीशियन के पद पर कार्य करता है दिनंाक 19-9-22 की रात लगभग 8 बजे अपने घर में ताला लगाकर राजस्थान कोटा परिवार सहित गया था दिनांक 22-9-22 को 9 बजे वापस आया देखा कि घर के दरवाजे का इंटरलॉक ताला टूटा था, लाकर में रखे सोने चांदी के जेवर एवं एक टाईटन कम्पनी की लेडिज घड़ी कीमती 1500 रूपये एवं दीवान पलंग के अंदर सफेद रंग का छोटा लेडिस पर्स जिसमें 35 हजार रूपये थे गायब था अपराध क्रमांक 384/22 रिपोर्ट पर धारा 457, 380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
थाना खमरिया घटना क्रमंाक- 5- थाना खमरिया में श्रीमती रोशनी रजक उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम रिठौरी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि सुवह 10 बजे इलाज कराने जलगांव में डाक्टर बल्लू के यहॅा दरवाजे की कुंडी लगाकर गयी थी सुवह 11 बजे वापस आई अंदर जाकर देखा दरवाजे की कुंडी खुली हुयी थी आलमारी में रखे सोने की एक पंाचाली, 3 लाकेट, चांदी की 1 करधन, 1 जोड़ी पायल, 3 कंगन, 1 खुसना, 1 डोरा गायब थे कोई अज्ञात चोर कुंडी खोलकर घर में घुसकर कमरे में रखी आलमारी का ताला तोड़कर जेवर चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 258/22 धारा 454, 380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
थाना तिलवारा घटना क्रमंाक- 1- थाना तिलवारा में मुनी कुमार पटैल उम्र 35 वर्ष निवासी अवनि विहार ने लिखित शिकायत की कि वह इप्का कम्पनी में मैनेजर के पद पर काम करता है दिनंाक 27-3-23 को वह टेªनिंग के लिये मुम्बई गया था । पत्नी दिनंाक 29-3-23 को मायके रीवा कालोनी रामपुर चली गई थी जो दिनांक 30-3-23 की दोपहर मे मायके से वापस आयी तो देखी गेट का ताला टूटा था, सोने का 1 हार, झुमकी, पेण्डल, बेल चूड़ी 4, मंगलसूत्र सात पत्ती वाला, चांदी की करधन, पाजेब, गायब थे, कोई अज्ञात चोर घर का ताला तोड़कर घर में घुसकर सोने चांदी के जेवर चोरी कर ले गया है शिकायत पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 144/23 धारा 457, 380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
थाना तिलवारा घटना क्रमंाक- 2- थाना तिलवारा में सतेन्द्र कुमार झारिया उम्र 42 वर्ष निवासी अवनि विहार शास्त्री नगर ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनॉक 9-12-21 को घर में ताला लगाकर चला गया था। सुबह 10-30 बजे घर वापस आया तो देखा कि बाहर के गेटे एवं घर के दरवाजे का लॉक टूटा था, अलमारी मे ंरखे नगद 5 हजार रूपये, सोने के कंगन, झुमकी, अंगूठी एचं चांदी के जेवर गायब थे। कोई अज्ञात चोर सूने मकान का ताला तोडकर नगदी सहित सोने चांदी के जेवर चुरा ले गया है। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 611/21 धारा 457, 380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
उल्लेखनीय भूमिका:- आधा दर्जन से अधिक चोरियों का खुलासा कर आरोपियो को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी खमरिया सुरी निरूपा पाण्डे, थाना प्रभारी तिलवारा सुश्री सरिता बर्मन, थाना खमरिया के उप निरीक्षक भगत सिंह मरावी, उप निरीक्षक रोहित कुशवाहा, सहायक उप निरीक्षक राजेश अहिरवार, प्रधान आरक्षक अम्बिका पाण्डे, दिनेश भलावी, नीलकंठ पटेल, अरूण तिवारी, आरक्षक अनिरूद्ध बघेल, गजेन्द्र सिंह, महिला आरक्षक दर्शिता सिंह बघेल, एवं थाना तिलवारा के उप निरीक्षक उत्तम सिंह, तथा क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक अजय पाण्डे, प्रधान आरक्षक संजय मिश्रा, आरक्षक मोह. इस्माईल, रंजीत यादव, प्रदीप तेकाम, मुकेश परिहार की सराहनीय भूमिका रही।