इस लग्जरी कार में हो रहा था यह अवैध काम, देखिए यह खबर

 

विधान सभा चुनाव को ध्यान मे रखते हुये एवं अपराधों की रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषार कांत विद्यार्थी ने कराई कॉम्बिंग गस्त


24 घंटे के भीतर नाईट कॉम्बिंग गस्त में इनामी उद्घोषित तथा मारपीट, चोरी, अवैध हथियार, अवैध शराब, के वर्षों से फरार पकड़े गये 584 वारंटी


अवैध शराब के कारोबारियों के ठिकानों पर दबिश देते हुये 71 आरोपियों को गिरफ्तार कर 343 लीटर कच्ची एवं 492 बॉटल अग्रेजी तथा 348 पाव देशी/विदेशी शराब कीमती सवा पॉच लाख रूपये की, हाण्डा सिटी एवं मारूति कार सहित की गयी जप्त।

   


हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर।पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषार कांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) के आदेशानुसार विधान सभा चुनाव को ध्यान मे रखते हुये एवं अपराधों की रोकथाम हेतु  अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्रीमति प्रियंका शुक्ला (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध) श्री समर वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर दक्षिण) श्री कमल मौर्य, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर (उत्तर/यातायात) श्री प्रदीप कुमार शेण्डे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री सूर्यकांत शर्मा, तथा समस्त नगर पुलिस अधीक्षकों/एसडीओपी के मार्गदर्शन में समस्त थाना प्रभारी शहर एवं देहात द्वारा हमराह स्टाफ के कॉम्बिग गस्त की गयी।

        

कॉम्बिग गस्त में वारंटी एवं लंबित मामलों में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु प्रत्येक थाने में  2 से 3 टीमें बनाई गई। एक टीम के प्रभारी थाना प्रभारी स्वयं थे एवं अन्य टीम के प्रभारी उप निरीक्षक / सहायक उप निरीक्षक स्तर के अधिकारी थे।

     




 

टीमों के द्वारा दबिश देते हुए कॉम्बिंग गस्त के दौरान मारपीट, चोरी, अवैध हथियार, अवैध शराब, आदि प्रकरणों में फरार चल रहे 120 गैर म्यादी एवं  215 गरफ्तारी वारंटियों को पकड़ा गया तथा 249 जमानती वारंट तामील किए गए।  

  

वहीं अवैध शराब के कारोबारियों के ठिकानों पर दबिश देते हुये 71 आरोपियों को गिरफ्तार कर 343 लीटर कच्ची एव 492 बॉटल अग्रेजी तथा 348 पाव देशी/विदेशी शराब कीमती सवा पॉच लाख रूपये की एवं  परिवहन में प्रयुक्त  हाण्डा सिटी कार एवं मारूति कार सहित पकड़ा गया है। 

उल्लेखनीय  है कि पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषार कांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) द्वारा की गयी कार्यवाही की हर घंटे स्वयं मॉनीटरिंग की जा रही थी।

कॉम्बिंग गस्त में वारंटियों एवं मामले में तथा ईनामी उद्घोषित फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु शहर एवं देहात में 86 टीमें लगी थी। 12 राजपत्रित अधिकारियों एवं 36 थाना प्रभारियों सहित लगभग 500 का बल लगा था।

थाना ओमती में पकड़ी गयी कार मे परिवहन कर ले जायी जा रही 22 पेटी अंग्रेजी शराब कीमती  1 लाख 60 हजार रूपये की जप्त    

थाना प्रभारी ओमती श्री वीरेन्द्र सिंह पवार ने बताया कि दिनांक 13/08/23 कोे विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि रसल चौक  तरफ से एक सफेद रंग की मारूति एसप्रेसो कार क्रमांक एमपी 20 जेड ई 3781 में एक व्यक्ति भारी मात्रा में अवैध रूप से शराब भर कर बराट रोड तरफ जा रहा है, सूचना पर  बाराट रोड  में दबिश दी गई जहां रसल चौक की तरफ से  मुखबिर द्वारा बताये अनुसार  सफेद रंग की मारूति एसप्रेसो कार आते दिखी जिसे घेराबंदी कर रोका गया , कार चालक ने नाम पता पूछने पर अपना नाम मुकेश जायसवाल उम्र 44 वर्ष निवासी गोराबाजार धोवीघाट थाना गोराबाजार जबलपुर बताया जिसे मुखबिर सूचना से अवगत कराते हुये कार क्रमांक एमपी 20 जेड ई 3781 की तलाशी लेने पर कार की बीच वाली सीट एंव डिक्की में खाकी रंग के कुल 22 कार्टुन रखे मिले चैक करने पर  ब्लेक फोर्ट रम शराब की दो पेटी प्रत्येक पेटी में 12 बाटल, गोवा रम की तीन पेटी प्रत्येक में 12 बोतल , लीजेड प्रीमियम व्हीस्की की तीन पेटी प्रत्येक पेटी में 12 बोतल, आफिसर ज्वाईस व्हीस्की की दो पेटी प्रत्येक पेटी में 12 बोतल, ब्लू चीप व्हीस्की की चार पेटी प्रत्येक पेटी में  12 बोतल, बेगपाईपर व्हीस्की की तीन पेटी प्रत्येक पेटी में  12 बाटल, बेगपाईपर व्हीस्की की एक पेटी जिसमें 48 पाव, 8 पीएम व्हीस्की की दो पेटी प्रत्येक पेटी में 12 बाटल , रायल स्टेज व्हीस्की की एक पेटी जिसमें 12 बाटल, बाम्बे स्पेश्ल व्हीस्की की एक पेटी जिसमें 12 बोतल , इस तरह कुल 22 पेटियों में व्हीस्की एवं रम अंग्रेजी शराब कीमती 1 लाख 60 हजार रूपये की होना पाई गयी।   आरोपी मुकेश जायसवाल के कब्जे से कुल  22 पेटी अंग्रेजी शराब एवं तीन नग मोबाइल तथा कार क्रमांक एमपी 20 जेड ई 3781 जप्त करते हुये आरोपी मुकेश जायसवाल के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

उल्लेखनीय भूमिका- आरोपी केा अवैध शराब के साथ रंगे हाथ  गिरफ्तार करने में उप निरीक्षक एस के रजक, आरक्षक शिव सिंह बघेल, विक्रम की सराहनीय भूमिका रही।


थाना गोहलपुर  में पकड़ी गयी कार मे परिवहन कर ले जायी जा रही 20 पेटी अंग्रेजी शराब कीमती 1 लाख 65 हजार रूपये की जप्त


               

थाना प्रभारी गोहलपुर श्री राज पाल सिंह बघेल ने बताया कि आज दिनॉक 14-8-2023 को प्रातः विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर बधैया मोहल्ला में दबिश देते हुये घेराबंदी कर एक सफेद रंग की हाण्डा सिटी कार एमपी 52 सीए 1111 में अवैध रूप से परिवहन कर ले जाते हुये रितिक कोष्टा उम्र 30 वर्ष निवासी बधैया मोहल्ला गोहलपुर को पकडा गया,  कार की तलाशी ली गयी तो कार की डिक्की में अग्रेजी शराब की 6 पेटी 8 पीएम, 2 पेटी बॉब्बे स्पेशल, 4 पेटी मैकडावल , 2 पेटी बैगपाईपर, 3 पेटी ऑफिसर च्वाईस, 2 पेटी रायल स्टेज, 1 पेटी ब्लंडर प्राईड कुल 20 पेटी मे अंग्रेजी शराब कीमती 1 लाख 65 हजार रूपये की रखी मिली जिसे परिवहन मे प्रयुक्त हाण्डा सिटी कार सहित जप्त करते हुये सघन पूछताछ की गयी तो हाण्डा सिटी कार स्वयं की होना बताते हुये भाई मुकेश कोष्टा एवं ड्राईवर समीर खान निवासी गढी बालाघाट द्वारा उक्त शराब विक्रय करने के लिये जबलपुर लाना बताते हुये पुलिस को देखकर भाई एवं ड्राईवर का भाग जाना बताया। आरोपियेां के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

उल्लेखनीय भूमिका- आरोपी केा अवैध शराब के साथ रंगे हाथ  गिरफ्तार करने में उप निरीक्षक लालजी प्रसाद दुबे, प्रधान आरक्षक धर्मा जी पवार, आरक्षक गोपाल,राय , महेन्द्र प्रताप सिंह, अंकुर मिश्रा, विनय सिंह की सराहनीय भूमिका रही।

थाना कैंट में पकड़ी गयी  300 पाव देशी शराब

           

थाना प्रभारी केण्ट श्री राजकुमार खटीक ने बताया कि दिनंाक 13-8-23 की रात विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि संजयगांधी नगर निवासी रामप्रसाद उर्फ पौवा अपने घर के सामने नाला में   भारी मात्रा में अवैध शराब बेचने के लिये रखा है सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहां  रामप्रसाद उर्फ पौवा खडा दिखा जो पुलिस को देखकर भाग गया।  रामप्रसाद की पत्नी  श्रीमती मोना पासी उम्र 35 वर्ष मिली जिसके घर के सामने बनी नाली के चीप पत्थर हटाने पर 6 पेटी मंे 300 पाव देशी शराब के रखी मिली, मोना पासी ने पूछताछ पर पति रामप्रसाद उर्फ पौवा द्वारा बाहर से शराब लाना एवं रामप्रसाद उर्फ पौवा तथा स्वयं उक्त शराब को बेचना बतायी  आरोपिया मोना पासी के कब्जे से 300 पाव देशी शराब जप्त करते हुये धारा 34(2)आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

उल्लेखनीय भूमिका- अवैध शराब जप्त करने में उप निरीक्षक हृदयानंद मिश्रा, महिला आरक्षक प्रीति मिश्रा, आरक्षक गौतम यादव, संदीप डेहरिया की सराहनीय भूमिका रही।

थाना कटंगी में पकड़ी गयी 60 लीटर कच्ची शराब एवं 2000 लीटर लाहन किया गया नष्ट         

थाना प्रभारी कटंगी श्रीमति पूजा उपाध्याय ने बताया कि दिनंाक 13-9-23 की रात क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि वार्ड नम्बर 1 कूड़न मोहल्ला कटंगी निवासी काजल उर्फ काजू कुचबंधिया  अपने घर के आगन में बड़ी मात्रा में शराब बेचने के लिये रखी है सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहां मुखबिर के बताये हुलिये की महिला अपने घर के बाहर खुले अंागन में खड़ी मिली जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम काजल कुचबंधिया उम्र 40 वर्ष निवासी कूड़न मोहल्ला कटंगी बतायी जिसे सूचना से अवगत कराते हुये तलाशी लेने पर पर आंगन में रख्ेा प्लास्टिक के 4 कुप्पों की तलाशी लेने पर लगभग 60 लीटर कच्ची शराब एवं 15 लीटर के  लगभग डेढसौ कुप्पों में 2000 लीटर लाहन रखा मिला , मौके पर लाहन नष्ट करते हुये 60 लीटर कच्ची शराब जप्त कर  आरोपिया के विरूद्ध धारा 34(2)आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।


उल्लेखनीय भूमिका- अवैध शराब जप्त करने में उप निरीक्षक कमलेश मेश्राम, आस्मा परवीन, आरक्षक आशीष क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक वीरेन्द्र प्रताप सिंह , अशोक मिश्रा, अजय पाण्डे,  प्रधान आरक्षक सादिक अली, नीरज तिवारी, अमित श्रीवास्तव, प्रभात सिंह परिहार, मानस उपाध्याय, हरिशंकर गुप्ता, संतोष दीक्षित, संजय मिश्रा,  आरक्षक मोह. इस्माईल, रंजीत यादव, प्रदीप तेकाम  की सराहनीय भूमिका रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Technology

Connect With us