बड़ी खबर: जबलपुर के इस क्षेत्र में लगी भीषण आग, देखिए यह वीडियो
bychief editor-
0
हमारा इण्डिया न्यूज हर पल हर खबर मध्यप्रदेश जबलपुर।झूलेलाल मंदिर के समीप स्थित एक प्लास्टिक की दुकान व गोदाम सहित वहां पर स्थित बैंक में भीषण आग लग गई, जिससे दुकान में रखा प्लास्टिक व अन्य खाद्य पदार्थ जलकर खाक हो गया, यह घटना रात्रि करीब 9 बजे की बताई जा रही है, जिससे दुकान मालिक को लाखों रूपये का नुकसान होना बताया जा रहा है।
दमकल विभाग ने बताया कि उन्हें रात्रि में सूचना मिली की बड़ी ओमती स्थित झूलेलाल मंदिर के पास एक प्लॉस्टिक की दुकान में आग लगने की सूचना मिली। सूचना उपरांत तत्काल में दो दमकल वाहन घटना स्थल के लिए रवाना कर दिए गए। दमकल विभाग के कर्मियों ने बताया कि दुकान में पूरा प्लॉस्टिक की सामग्री होने कारण आग ने विकराल रूप ले लिया, जिसे काबू करने में कई दमकल वाहन पानी लगे और कड़ी मशक्कत के बाद आग को काबू किया जा सका। प्लॉस्टिक की दुकान के ठीक बाजू में सटक र अन्य दुकानें भी संचालित होती हैं, इसलिए प्लॉस्टिक की दुकान में आग लगने की वजह से अन्य दुकानें भी आग की चपेट में आ गई। वहीं वहां पर स्थित बैंक में भी आग जा पहुंची।