बड़ी खबर: मप्र सरकार के पूर्वमंत्री, उनके दोनों बेटों और अन्य के खिलाफ जबलपुर के इस थाने में दर्ज हुआ मामला, इस युवक ने दर्ज करा दी भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ एफआईआर

 हमारा इण्डिया न्यूज हर पल हर खबर मध्यप्रदेश जबलपुर।दिनाक 18/11/2023 को शिकायतकर्ता शिवारा चौरसिया पिता दिनेश चौरसिया उम्र 31 साल निवासी फूटाताल लाल स्कूल म.न. 882 थाना हनुमानताल जिला जबलपुर ने एक लिखित आवेदन प्रस्तुत किया जिसके मजमून पर प्रथम दृष्टया आरोपी अंचल सोनकर राम सोनकर, राजा सोनकर, उमेश सोनकर, चन्द्रकांत सोनकर, शशीकांत सोनकर, रिंकू सोनकर, सुमित ठाकुर, अनिल सोनकर, सूरज सोनकर (पिंटू) के विरूद्ध धारा 147, 148, 149, 307, 294, 506, भा.द.वि. व 3/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम का अपराध घटित करना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया नकल आवेदन पत्र जेल है सेवा में 1) आई जी महोदय जबलपुर 2) पुलिस अधीक्षक महोदय जबलपुर 3) थाना प्रभारी घमापुर जबलपुर (म.प्र.) विषय पूर्व विधानसभा मुख्य काँग्रेस कार्यालय राम मंदिर घमापुर में हुये हमले के बावत। 










महोदय निवेदन है कि मैं शिवांश चौरसिया एव विनय प्रभात राज एवं विनोद चौधरी व अन्य साथीगणो के साथ काग्रेस कार्यालय घमापुर में बैठकर आज दिनांक 17/11/2023 को लगभग शाम 05/30 बजे से 06/00 बजे के बीच चाय नाश्ता कर रहे थे चुनाव का कार्य सम्पन्न होने के बाद । तभी बी.जे.पी. के प्रत्याशी अंचल सोनकर एवं उनके दोनो पुत्र राम सोनकर, राजा सोनकर एवं उनके दामाद उमेश सोनकर अपने साथी चन्दकात सोनकर, शशीकांत सोनकर, रिंकू सोनकर, सुमित ठाकुर, अनिल सोनकर, सूरज सोनकर (पिटू) के साथ आकर कांग्रेस कार्यालय के सामने गाली गलोच करने करने लगे तभी अचल सोनकर (बी. जे. पी. प्रत्याशी) के द्वारा जोर जोर से मा बहन की गंदी गंदी गालिया देना प्रारंभ कर दिया जो सुनने में बहुत बुरी लगी और कहने लगे कि इन लोगो को आज जान से मार देगे तभी कांग्रेस कार्यालय में जान से मारने की नियत से कार्यालय में बम फेके एवं गोलिया चलायी उसके बाद उन लोग चिल्लाकर कहने लगे कि कार्यालय बंद करो तभी राजा सोनकर एवं विजय उर्फ वीरू सोनकर ने बमों से लगातार हमला चालू कर दिया और कहता रहा अब तुमको भी खतम करेगे वहा पर उपस्थित आम जन महिलाये, बच्चे एवं कापेसी कार्यकर्ता यहां वहा जान बचाकर यहां वहा भागने लगे महिलाओ और बच्चो को काग्रेस कार्यालय के अंदर सुरक्षित किये जाने के दौरान एक बम पास आकर गिरा जिसके छरे विनय प्रभात राज और विनोद चौधरी को लगी तुरंत गोलिया चलने का आवाज सुनाई दी तो देखा कि राम सोनकर एवं पवन सोनकर गोलियों से हमला कर रहे है। विनय प्रभात राज और विनोद चौधरी को मेट्रो हॉस्पिटल में भर्ती किया जो कि राम सोनकर एवं राजा सोनकर के द्वारा चलाये गये बम के छरें एवं गोलियों से गभीर रूप से घायल हुये एवं गंभीर चोटे आई तथा कुछ पुलिस कर्मियो को भी गंभीर चोटे आई जिससे आसपास का सौहाद एवं वातावरण बिगड़ा जिससे क्षेत्र में डर एवं दहसत का वातावर निर्मित हो गया इनके द्वार वर्ष 2018 में चुनाव में पोलिंग के दौरान भी अपनी धौंस और धाक जमान के लिये एवं कांग्रेस के प्रत्याशी की छवि खराब करने की नियत से गोलिया चलायी गई थी यह आदतन अपराधी है निरंतर इस तरह की घटनाये निर्मित कर अपनी बदमाशी एवं गुण्डागर्दी का धौस का धौंस दिखाते है। इसी तरह निरंतर लोग क्षेत्र का माहौल बिगाडकर दवाब बनाकर निरंतर आपराधिक घटनाये कारित करते है। अतः माननीय महोदय जी से विनम्र निवेदन है कि इन आदतन अपराधियो पर उचित से उचित कठोर दण्डात्मक कार्यवाही करने की कृप्या करे ताकि दुवारा इस तरह का कृत्य इनके द्वारा न किया जा सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Technology

Connect With us