हमारा इण्डिया न्यूज हर पल हर खबर मध्यप्रदेश जबलपुर।थाना ग्वारीघाट के नये भवन का पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन जबलपुर श्री अनिल सिंह कुशवाह द्वारा पुलिस उप महानिरीक्षक श्री तुषार कांत विद्यार्थी एवं पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह की उपस्थिति में आज किया गया शुभारंभ।
आज दिनॉक 22-4-2024 को थाना ग्वारीघाट के नये भवन का पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन जबलपुर श्री अनिल सिंह कुशवाह (भा.पु.से.) द्वारा पुलिस उप महानिरीक्षक श्री तुषार कांत विद्यार्थी (भा.पु.से.), पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) की उपस्थिति में शुभारंभ किया गया।
थाना भवन का निर्माण कार्य 4170 वर्गफुट क्षेत्रफल में 1 करोड 13 लाख 86 हजार रूपये की राशि से किया गया है।
नवनिर्मित पुलिस थाना भवन में थाना प्रभारी कक्ष, एच.सी.एम. कक्ष, हवालात, मालखाना, महिला हैल्प डैस्क, स्टोर रूम, महिला एवं पुरूष के लिये अलग-अलग बैरिक एवं प्रसाधन, कॉन्फ्रेंस हाल, तथा दिव्यांग जनों के लिये रैम्प, बनाये गये है साथ ही पार्किंग की सुविधा भी रखी गयी है।
थाना ग्वारीघाट के नये भवन के शुभारंभ के अवसर अति. पुलिस अधीक्षक सुश्री सोनाक्षी सक्सेना (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर/अपराध) श्री समर वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री सूर्यकांत शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमति सोनाली दुबे, नगर पुलिस अधीक्षक गोरखपुर श्री एच.आर. पाण्डेय, नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर श्री राजेश ंिसह राठौर, उप पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुश्री आकांक्षा उपाध्याय, थाना प्रभारी ग्वारीघाट श्री सक्तूराम मरावी, थाना प्रभारी माढोताल श्री विपिन ताम्रकार, थाना प्रभारी बेलबाग श्री प्रवीण कुम्हरे, थाना प्रभारी मदनमहल श्री प्रवीण धुर्वे, थाना प्रभारी गढा श्री नीलेश दोहरे, तथा क्षेत्रिय गणमान्य नागरिक तथा थाना ग्वारीघाट के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।