जबलपुर में इस जगह हो रहा 251 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ, यज्ञ को लेकर तैयारियां जोरों पर

हमारा इंडिया न्यूज (हर पल-हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर।   नारी सशक्तिकरण वर्ष 2025–26 के अंतर्गत जबलपुर में 19 से 22 दिसंबर 2025 तक 251 कुण्डीय शक्ति संवर्धन गायत्री महायज्ञ का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन नर्मदा तट स्थित गीताधाम, गौरीघाट में होगा, जिसे लेकर आयोजक संस्था अखिल विश्व गायत्री परिवार, जबलपुर द्वारा तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच चुकी हैं।

चार दिवसीय आयोजन के दौरान प्रातः योग, ध्यान एवं प्राणायाम, देव आह्वान व यज्ञ संस्कार संपन्न होंगे, वहीं सायंकालीन सत्रों में प्रवचन, भजन-संगीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 21 दिसंबर की शाम विराट 11,000 दीप महायज्ञ आकर्षण का केंद्र रहेगा।

कार्यक्रम की विशेष कड़ी के रूप में 20 दिसंबर को देवसंस्कृति विश्वविद्यालय, हरिद्वार के प्रति कुलपति चिन्मय पंड्या का विशेष उद्बोधन प्रस्तावित है। इसके साथ ही जीवन दर्शन पर आधारित प्रदर्शनी, विशाल पुस्तक मेला तथा प्रतिदिन निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन भी किया जाएगा। मानव सेवा के संकल्प के तहत 20, 21 एवं 22 दिसंबर को 251 यूनिट रक्तदान महादान का आयोजन गायत्री शक्तिपीठ परिसर में प्रातः 10 से 2 बजे तक किया जाएगा। आयोजकों ने अधिक से अधिक नागरिकों से आयोजन में सहभागिता कर आध्यात्मिक, सामाजिक एवं मानवीय सेवा का लाभ लेने की अपील की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Connect With us