1 लाख से अधिक श्रद्धालुओं की उम्मीद
प्रशासन के अनुसार 21 जुलाई को सिद्धघाट ग्वारीघाट से प्रारंभ होने वाली यह भव्य कांवड़ यात्रा लगभग 35 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए मटामर पहाड़ी स्थित भगवान नर्मदेश्वर भोलेनाथ के कैलाशधाम मंदिर तक पहुंचेगी। इस धार्मिक यात्रा में 1 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है, जिससे शहर के प्रमुख मार्गों पर भारी यातायात दबाव की आशंका है।
छात्र हित में लिया गया निर्णय
जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी ने बताया कि यात्रा के दौरान यातायात व्यवस्था प्रभावित होने की संभावना को देखते हुए, विद्यार्थियों की सुरक्षा एवं सुविधा के लिए यह अवकाश घोषित किया गया है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि छुट्टी के कारण शैक्षणिक कार्य में हुई हानि की पूर्ति, अन्य कार्य दिवसों में अतिरिक्त कक्षाएं आयोजित कर की जाएगी।
प्रशासन पूरी तरह सतर्क
कांवड़ यात्रा के दौरान प्रशासन ने सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को लेकर व्यापक तैयारी की है। यात्रा मार्ग में कई स्थानों पर पुलिस बल तैनात रहेगा और आवश्यकतानुसार यातायात डायवर्जन भी लागू किया जाएगा।
