हमारा इंडिया न्यूज (हर पल-हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर।मध्य प्रदेश का पहला नि:शुल्क थैलेसीमिया एवं सिकलसेल डे केयर सेंटर की प्रथम वर्षगांठ पर शीतल छाया हॉस्पिटल में थैलेसीमिया एवं सिकलसेल से पीडि़त बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस शिविर में करीब 40 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं उन्हें आगे कौन सी दवाईयां लेना है या कैसे अपना आगे का जीवन यापन करना है, इस बारे में विशेषज्ञ डॉक्टर श्वेता पाठक द्वारा बताया गया।
वहीं हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर पुष्पराज पटेल के द्वारा पीडि़तों का परीक्षण किया गया एवं समय-समय पर जांच कराने का आवश्यक परामर्श दिया गया, वहीं उन्होंने कहा थैलेसीमिया व सिकलसेल से पीडि़तों के बेहतर उपचार के लिए जो भी आवश्यकता होगी, उनकी समय-समय पर आवश्यकताओं की पूर्ति करेंगे। अतिथियों ने दिया हर संभव मदद का आश्वासन:- स्वास्थ्य शिविर में महापौर जगत बहादुर सिंह एवं निगमाध्यक्ष रिंकूज विज, डॉ हरजीत कौर बंसल, डॉ अमरदीप बंसल, रविन्द्र विश्नोई आदि मौजूद रहे। जिन्होंने संस्था एवं हॉस्पिटल में चलाए जा रहे डे केयर सेंटर की सराहना की गई, साथ ही सभी को बधाई प्रेषित कर सरकारी की योजनाओं का लाभ दिलवाने एवं इस बीमारी के प्रचार प्रसार हेतु मदद करने का आश्वासन प्रदान किया गया। वहीं कार्यक्रम में उपस्थित पीडि़तों के परिजनों द्वारा अपने.अपने विचार रखे गए, जिससे यह पता चला कि यह सेंटर एक अच्छा सेंटर साबित हुआ, इन बच्चों के उपचार के लिए परिजन इधर.उधर भटकते थे, उनकी परेशानियां भी दूर हुई। 1 वर्ष में हुए 380 ब्लड ट्रांसफ्यूजन सफलता से हुए:- पिछले एक वर्ष में 64 बच्चों का परीक्षण इस डे केयर के माध्यम से संपन्न हुआ एवं 40 बच्चों का नियमित ब्लड ट्रांसफ्यूजन किया जा रहा है, 1 वर्ष में 380 ब्लड ट्रांसफ्यूजन सफ लता से अब तक संपन्न कराए गए हैं। मप्र थैलेसीमिया जनजागरण समिति ने डॉ श्वेता पाठक, शीतल छाया हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉक्टर शशांक पांडे, शिशिर पांडे का धन्यवाद किया गया। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष विकास शुक्ला, अजय घोष, जिला अध्यक्ष राहुल तिवारी, डॉ संजय असाटी, पंकज सिंह, योगांश सेवानी, दीक्षा चौरसिया, पंकज खरे, कपिल थाडानी, कौशल दीक्षित, इलुविंदर छाबड़ा, मोहित संघी, प्रांजल तिवारी, शिव मौर्या, प्रशांत विनोदिया आदि मौजूद रहे।