पीड़ित मानवता की सेवा के लिए इन्होंने किया कुछ ऐसा काम

हमारा इंडिया न्यूज (हर पल-हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर। पीडि़त मानवता की सेवा का कार्य लागातार हम हैं न फाउण्डेशन के द्वारा किया जा रहा है, इसी क्रम में कार्यालय मुख्य खण्ड चिकित्सा अधिकारी, सिविल अस्पताल पाटन, अमृत क्लिनिक उखरी चौक, चौबे परिवार ग्राम छपरी भर्रा के सयुक्त तत्वावधान में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर आयोजित किया गया। यह शिविर स्व: डॉ सुरेश चौबे की जयंती के उपलक्ष्य में हनुमान मंदिर प्रांगण गांव छपरी भर्रा ग्राम पंचायत पौड़ी बेलखाडू जलबपुर में किया गया। शिविर में सैकड़ों की संख्या में ग्रामवासियों ने स्वास्थ्य लाभ लिया।
इस दौरान नाक, कान, गला विशेषज्ञ डॉ संचय चौकसे, ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ हर्षा रेड्डी, जनरल सर्जन डॉ दिनेश कटेहा, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ शैलजा गुप्ता, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ शलभ आम्रवंशी, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ जितेंद्र लोधी, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ रश्मि प्रजापति, मेडिसिन विभाग से डॉ रमेश चतुर्वेदी, डॉ शारदा प्रसाद चौबे, फार्माशिष्ट लोकेश मिश्रा और ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ आदर्श विश्रोई की भूमिका महत्वपूर्ण रही।
शिविर में इनका रहा महत्वपूर्ण योगदान:-शिविर के दौरान दवा वितरण का कार्य कार्यलय मुख्य खण्ड चिकित्सा अधिकारी, सिविल अस्पताल पाटन के द्वारा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय मिश्रा के निर्देश में किया गया। जिससे पीडि़तों को नि:शुल्क आवश्यक चिकित्सकीय परामर्श के साथ-साथ दवाईयां भी मिल सकी। वहीं शिविर में ब्लड प्रेशर, ईसीजी, हीमोग्लोबिन, शुगर आदि की जांच भी नि:शुल्क हुई। शिविर  के दौरान महामंडलेश्वर स्वामी आत्मानन्द गिरि महाराज जूना अखाड़ा, कपिल चौबे, इंजी शरद विश्वकर्मा, मोनू चौबे, विपिन राजपूत, तरुण चतुर्वेदी, बलराम पटेल, निरंजन चौबे, विनय विश्वकर्मा, किशोर सिंह परिहार, प्रमोद सिंह, नीरज पटेल, दीपांश सिंह, अनूप जैन, ईशांत साहू, नमन चौबे, अरविंद पटेल आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।



Post a Comment

Previous Post Next Post

Connect With us