हम हैं न फाउण्डेशन व जबलपुर बेसिक हेल्थ केयर के द्वारा किया गया नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

हमारा इंडिया न्यूज (हर पल-हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर। हम हैं न फाउण्डेशन व जबलपुर बेसिक हेल्थ केयर के द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर 2 अगस्त को न्यू नर्मदा नगर अमखेरा में आयोजित किया गया। शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ विकास पटेल के द्वारा पीडि़तों को आवश्यक परामर्श दिया गया और उन्हें बीमारियों से बचने के लिए आवश्यक उपाय भी बताए गए।


 इस दौरान बच्चे, बड़े बुजुर्ग, महिलाएं लाभ लेने पहुंचे। जिसमें सामान्य बीमारियों, हार्ट, छाती से संबंधित, थायराईड, बदन दर्द, बुखार आदि के दर्जनों पीडि़तों ने स्वास्थ्य लाभ अर्जित किया। शिविर में पीएफटी, लिपिड प्रोफाईल, एचबीए1सी, थायराईड, आरबीएस, बीपी, शुगर आदि की भी नि:शुल्क जांच हुई। शिविर के दौरान डॉ विपिन तिवारी व हम हैं न फाउण्डेशन से अमित सिंह गोलू, गौरव गहरवाल आदि की भूमिका महत्वपूर्ण रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Connect With us