जानिए आखिर क्यों करना चाहिए अंगदान, इन्होंने कुछ ऐसा करके दिया यह संदेश

हमारा इंडिया न्यूज (हर पल-हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर। नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज, जबलपुर के तत्वावधान में 15वां राष्ट्रीय अंगदान दिवस पूरे उत्साह और जनभागीदारी के साथ मनाया गया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य आमजन को अंगदान के प्रति जागरूक करना और समाज में व्याप्त भ्रांतियों को दूर करना था।
इस अवसर पर मुख्य रूप से नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. नवनीत सक्सेना, सुपरस्पेशियलिटी हॉस्पिटल के डायरेक्टर प्रोफेसर डॉ. अवधेश प्रताप सिंह कुशवाह, संयुक्त संचालक डॉ. अरविंद शर्मा, अधीक्षक सुपरस्पेशियलिटी हॉस्पिटल  डॉ. जितेन्द्र गुप्ता, अधीक्षक स्टेट कैंसर हॉस्पिटल डॉ. लक्ष्मी सिंगोतिया, किडनी ट्रांसप्लांट यूनिट के नोडल ऑफिसर एवं यूरोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. फानिंद्र सोलंकी, नेफ्रोलॉजी विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. तुषार धकाते, एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. नीरज जैन, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. रत्नेश रोकड़े, प्लास्टिक सर्जरी विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. पवन अग्रवाल, न्यूरोसर्जरी विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. शैलेन्द्र रात्रे, न्यूरोसर्जरी विभाग के प्रोफेसर डॉ. जितिन बजाज, एनेस्थीसिया  विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. अपर्णा तामसकर और अन्य वरिष्ठ चिकित्सक व स्टाफ की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम की शुरुआत सुबह कॉलेज परिसर से जनजागरूकता रैली के साथ हुई। रैली सुपरस्पेशियलिटी हॉस्पिटल से प्रारंभ होकर डीन ऑफिस होते हुए मेडिकल कॉलेज के न्यू एकेडमिक ब्लॉक तक निकाली गई। रैली में चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाफ, मेडिकल छात्रों, सामाजिक संगठनों व नागरिकों की भागीदारी रही। 


न्यू एकेडमिक ब्लॉक में डीन डॉ. सक्सेना द्वारा दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना से औपचारिक कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इसके पश्चात मरणोपरांत अपने अंगों का दान करने वाले स्वर्गीय श्री बालिराम पटेल एवं स्वर्गीय श्री पुरानलाल चौधरी के परिजनों को प्रशस्ति पत्र व उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया।इसके पश्चात अंग प्रत्यारोपण से जुड़े कार्यों में उत्कृष्ट सेवा देने वाले नर्सिंग स्टाफ, तकनीशियन और ट्रांसप्लांट को-ऑर्डिनेटर को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।


डॉ. श्री नवनीत सक्सेना द्वारा अंगदान की महत्त्वता और अंगदान से जुड़े तत्य भी साझा किए evam सभा मे मौजूद सभी लोगो से अंगदान जैसा महादान करने की अपील की तथा ख़ुद भी अंगदान करने के अपने दृढ़ संकल्प को दोहराया। 
समापन अवसर पर कार्यक्रम के निदेशक एवं सुपरस्पेशियलिटी हॉस्पिटल के डायरेक्टर प्रोफेसर डॉ. अवधेश प्रताप सिंह कुशवाहा द्वारा धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया। उन्होंने सभी चिकित्सकों, स्टाफ, मीडिया प्रतिनिधियों और नागरिकों को इस आयोजन को सफल बनाने हेतु हार्दिक आभार प्रकट किया और अंगदान के प्रति समाज को जागरूक बनाने की प्रतिबद्धता दोहराई।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Connect With us