बच्चों ने पर्यावरण को बचाने के लिए कुछ इस तरह से दिया संदेश

हमारा इंडिया न्यूज (हर पल-हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर।श्रीराम एजुकेशन सोसायटी एवं समाजसेवी संस्था कौशलम आर्ट क्लब के संयुक्त तत्वावधान में जिलहरी घाट स्थित नर्मदा मैरिज गार्डन में एक दिवसीय नि:शुल्क मूर्तिकला कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में 40 से अधिक बच्चों ने भाग लिया और अपने हाथों से पर्यावरण-अनुकूल मिट्टी से गणेश प्रतिमाएं तैयार की। कौशलम आर्ट क्लब की संचालक एड. संगीता अग्रवाल ने बताया कि कार्यशाला का उद्देश्य बच्चों में कला के प्रति रुचि उत्पन्न करना और उन्हें रचनात्मक अभिव्यक्ति का अवसर देना था। साथ ही पर्यावरण संरक्षण के महत्व को समझाना भी इस पहल का अभिन्न भाग रहा।

बच्चों ने पूरे उत्साह और मनोयोग से गणेश जी की मूर्तियां बनाईं, जिनमें उनकी कल्पनाशीलता और सृजनात्मकता स्पष्ट रूप से दिखाई दी। कार्यशाला के माध्यम से बच्चों ने यह भी सीखा कि प्लास्टर ऑफ पेरिस की जगह प्राकृतिक मिट्टी का उपयोग कर कैसे पर्यावरण के प्रति जिम्मेदार बना जा सकता है। इस अवसर पर श्रीराम एजुकेशन सोसायटी की संचालिका प्रतिभा रघुवंशी, शोभा चौकसे, स्वतंत्र टेंगरिया, शिक्षक अंशुल सिंह तथा कौशलम आर्ट क्लब से प्रशिक्षक श्रेयांश, राज, मुकेश, अरविन्द, गज्जू और हर्षा उपस्थित रहे। इन्होंने बच्चों को मूर्ति निर्माण की तकनीकी जानकारियां एवं आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Connect With us