आर्मी में लेफ्टिनेंट बने जबलपुर के सत्यम पाण्डेय

हमारा इंडिया न्यूज (हर पल-हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर।सत्यम पांडेय की स्कूलिंग सेंट अलॉयसियस स्कूल सदर, जबलपुर से हुई है। सत्यम ने दसवीं की परीक्षा 2016 एवं 12वीं की परीक्षा 2018 में प्रथम डिविजन में पास की थी,  बैचलर ऑफ़ टेक्नोलॉजी की परीक्षा सन 2022 में श्रीराम इंजीनियरिंग कॉलेज, जबलपुर से उत्तीर्ण करने के पश्चात 2022 में रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय, जबलपुर से एमबीए की परीक्षा उत्तीर्ण की एवं इसी वर्ष उनका सिलेक्शन एसएसबी के द्वारा आर्मी में हुआ ।(ओटीए) ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी गया से 6 सितंबर को एक वर्ष की ऑफिसर्स ट्रेनिंग पूर्ण कर लेफ्टिनेंट का पद ग्रहण किया।  शुरू से ही उनका उद्देश्य सेना में ऑफिसर रैंक में जाने का था जो उन्होंने कर दिखाया। 

सत्यम पांडेय डॉ. डी. के. पांडेय  रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के भौतिक शास्त्र विभाग एवं  डॉ. रेणु पांडेय, प्राचार्या ,सेंट अलॉय सियस इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी के सुपुत्र है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Connect With us