यह क्या जबलपुर के इस अस्पताल में जन्मा इतने किलो का बच्चा, डॉक्टर भी रह गए हैरान देखिए


हमारा इंडिया न्यूज (हर पल-हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर। जिले के रानी दुर्गावती एल्गिन अस्पताल में बुधवार को बेहद दुर्लभ मामला सामने आया। यहाँ 34 वर्षीय महिला शुभांगी चौकसे ने 5.2 किलोग्राम वजनी बेटे को जन्म दिया। बच्चे का जन्म सिजेरियन ऑपरेशन से हुआ और वजन देखकर डॉक्टर भी दंग रह गए।

चिकित्सकों के अनुसार, आमतौर पर नवजात शिशु का औसत वजन 2.8 से 3.2 किलोग्राम होता है, लेकिन 5 किलोग्राम से अधिक वजन का बच्चा होना हजारों प्रसवों में कभी-कभार ही देखा जाता है।
प्रसव कराने वाली डॉ. भावना मिश्रा ने बताया कि इतने भारी बच्चे का जन्म उन्होंने पहली बार कराया है। उन्होंने कहा कि मां की गर्भावस्था के दौरान पोषणयुक्त डाइट वजन के पीछे की वजह हो सकते हैं। इतना ही नहीं, ऐसे मामलों में सिजेरियन डिलीवरी भी चुनौतीपूर्ण साबित होती है। यह बहुत ही रेयर केस है फिलहाल मां और शिशु दोनों स्वस्थ हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Connect With us