हमारा इंडिया न्यूज (हर पल-हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर।मध्यप्रदेश शासन ने सोमवार देर रात प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल किया है। आदेश जारी करते हुए कई जिलों के कलेक्टरों और नगर निगम कमिश्नरों की तैनाती में बदलाव किया गया है।
जबलपुर कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना का तबादला करते हुए उन्हें अपर सचिव एवं सह आयुक्त, जनसंपर्क विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं, जबलपुर नगर निगम आयुक्त प्रीति यादव को कलेक्टर, आगर मालवा नियुक्त किया गया है।
इस फेरबदल में इंदौर, उज्जैन और बड़वानी समेत कई न्य जिलों के वरिष्ठ अधिकारियों की भी जिम्मेदारियां बदली गई हैं।

