हमारा इंडिया न्यूज (हर पल-हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर। मध्यप्रदेश शासन के द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अंतर्गत विश्व टॉयलेट दिवस 2025 के अवसर पर दिनांक 19 नवम्बर के पूर्व शहर के सभी सामुदायिक और सार्वजनिक शौचालयां में स्वच्छता अभियान चलाकर परिसर को सौन्दर्यीकृत करने के कार्य कराये जायेगें इसके साथ-साथ उस दिन एक साथ 4 शौचालयों के निर्माण के लिए भूमिपूजन किया जायेगा, साथ ही पुराने सभी टॉयलेट को अपडेट करने की भी बड़ी तैयारी है।
महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने कहा कि नगर निगम का उद्देश्य है कि नागरिकों को टॉयलेट के अंदर एवं बाहर स्वच्छ वातावरण मिले और सुविधाएॅं अच्छी मिले इसके लिए नगर निगम द्वारा विशेष प्रयास किये जा रहे हैं। इस संबंध में महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू एवं निगमायुक्त रामप्रकाश अहिरवार के द्वारा बैठक कर विश्व टॉयलेट दिवस के आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की और संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
समीक्षा बैठक में महापौर ने कहा कि स्वच्छता केवल स्वास्थ्य से जुड़ा विषय ही नहीं है बल्की यह नागरिकों की गरिमा, सुरक्षा और सामाजिक समावेशन का भी प्रतीक है। उन्होंने विशेष रूप से महिलाओं और बालिकाओं के लिए सुरक्षित एवं सुविधाजनक शौचालयों की उपलब्धता के बारे में बतलाया कि यह एक बुनियादी आवश्यकताएॅं हैं। इस अवसर पर महापौर ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को व्यापक तैयारियॉं करने के निर्देश दिये। बैठक में निगमायुक्त रामप्रकाश अहिरवार ने बताया कि विश्व टॉयलेट दिवस के पूर्व नए सिंगल शीटर टॉलेट एवं यूरीनल की भी मरम्मत कराई जायेगी। उन्होंने बताया कि गौरीघाट के सभी तटों पर चेंजिंग रूम की भी व्यवस्थाएॅं बेहतर बनाई जायेगी।
बैठक के दौरान महापौर श्री अन्नू एवं निगमायुक्त रामप्रकाश अहिरवार ने संबंधितों को निम्नानुसार व्यवस्थाओं पर निगरानी रखने किया निर्देशित :-
सुविधाओं की उपलब्धता और समावेशिता
संचालन और रखरखाव