दीनदयाल योजना एक सेवा है, इस योजना के क्रियान्वयन करने में सेवा भाव की दिखाई देनी चाहिए झलक - निगमायुक्त


हमारा इंडिया न्यूज (हर पल-हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर। मध्यप्रदेश शासन की मंशानुसार जरूरतमंदों को 10 रूपये में स्वादिष्ट भोजन मिले इसके लिए नगर निगम के द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों क्रमशः राजागोकुलदास धर्मशाला, दमोहनाका बस स्टैण्ड, आई.एस.बी.टी. परिसर आदि क्षेत्रों में दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना के अंतर्गत स्वादिष्ट भोजन थाली में परोसे जा रहे हैं। इसके साथ-साथ रैन बसेरों में भी ठहरने वाले जरूरतमंदों को उत्तम ढंग से ठहराने की व्यवस्थाएॅं की गयी है। आज इन सब व्यवस्थाओं की समीक्षा निगमायुक्त रामप्रकाश अहिरवार के द्वारा अधिकारियों के साथ बैठक कर की गयी। बैठक के दौरान निगमायुक्त श्री अहिरवार ने सभी संबंधितों को निर्देशित किया कि रसोई केन्द्र और रैन बसेरों का परिवेश बहुत साफ, स्वच्छ और सुन्दर होना चाहिए। उन्होंने कहा कि रसोई परिसर में बैठकर भोजन करने वाले लोगों को भोजन करते समय आनंद की अनुभूति हो ऐसी व्यवस्थाएॅं चाकचौबंद रहनी चाहिए। इसके लिए उन्होंने संबंधितों को निर्देशित किया और कहा कि जिन केयर टेकरों के द्वारा सबसे अच्छा रसोई केन्द्र और रैन बसेरा को रखा जायेगा उन्हें नगर निगम सम्मानित करेगा।
समीक्षा बैठक के दौरान निगमायुक्त ने यह भी निर्देशित किया कि रैन बसेरा और रसोई केन्द्रों के अंदर एवं बाहर परिसर में तथा परिसर के आस पास के क्षेत्रों में स्वच्छता की झलक दिखाई देनी चाहिए, सारी सुविधाएॅं चकाचक दिखनी चाहिए। उन्होंने इन सब कार्यो को सुनिश्चित कराने एवं देखने सहायक आयुक्त श्रीमती रचयिता अवस्थी के साथ-साथ सिटी मिशन मैनेजर एवं सामुदायक संगठकों को जिम्मेदारी दी है। उन्होंने यह भी कहा है कि एक सप्ताह के अंदर सभी रैन बसेरों और रसोई केन्द्र परिसरों के आस पास का परिवेश साफ स्वच्छ एवं सुन्दर रखने की दिशा में भ्रमण कर कार्रवाई सुनिश्चित करें और कार्य संबंधी रिपोर्ट समक्ष में प्रस्तुत करें। इस अवसर पर अपर आयुक्त, अधीक्षण यंत्री, उपायुक्त के साथ अन्य विभागीय प्रमुख आदि उपस्थित रहे।  

Post a Comment

Previous Post Next Post

Connect With us