मैगी को लेकर आओ और 10 हज़ार का नगद इनाम पाओ: जगह-जगह लगे पोस्टर, जानिए क्या है वजह

हमारा इंडिया न्यूज (हर पल-हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर।  जो भी मैगी को घर लेकर आएगा, हम उसका सम्मान करेंगे और 10 हजार रुपये नकद भी देंगे..ये गुहार है जबलपुर के नेपियर टाउन में रहने वाले तिवारी परिवार की। इस परिवार का कोई इंसान नहीं बल्कि उनकी सबसे चहेती ल्हासा अप्सो नस्ल की फीमेल डॉग मैगी 19 नवंबर से लापता है। नौ साल से परिवार के सदस्य की तरह साथ रहने वाली मैगी के अचानक गायब हो जाने से तिवारी परिवार पर मानो दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। जैसे किसी अपने के जाने का दर्द होता है, वैसा ही दर्द इस परिवार के हर सदस्य की आंखों में साफ दिख रहा है। रो-रोकर सभी का बुरा हाल है, लेकिन अब तक मैगी का कोई सुराग नहीं मिला।

नेपियर टाउन निवासी डॉ. अखिलेश तिवारी की पत्नी निष्ठा तिवारी का कहना है मैगी कोई डॉग नहीं, मेरी बेटी जैसी थी उसके बिना घर सूना लग रहा है। दरअसल, 19 नवंबर की शाम मैगी अचानक घर से बाहर निकल गई। कई घंटों की तलाश, आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच और मोहल्ले में पूछताछ के बावजूद परिवार को कोई जानकारी नहीं मिली। बेबस तिवारी परिवार ने शहरभर में मैगी के गुमशुदगी के पोस्टर लगाए और उसे घर वापस लाने वाले को 10 हजार रुपये पुरस्कार देने की घोषणा की। साथ ही मदनमहल थाने में शिकायत भी दर्ज कराई है।

निष्ठा तिवारी ने बताया कि मैगी सिर्फ पालतू जानवर नहीं थी, बल्कि घर की धड़कन थी। इस महीने उसका 9वां जन्मदिन था। हर साल उसका बर्थडे धूमधाम से मनाते थे। इस बार भी तैयारी कर रहे थे लेकिन इससे पहले ही मैगी गुम हो गई। ऐसा लगता है जैसे परिवार का कोई अपना खो गया हो। तिवारी परिवार की आंखों में बस एक ही उम्मीद है कि उनकी बेटी मैगी सुरक्षित और सलामत घर लौट आए।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Connect With us