हमारा इंडिया न्यूज (हर पल-हर खबर) मध्यप्रदेश/ जबलपुर।
सोशल मीडिया पर भाजपा के वरिष्ठ नेता राममूर्ति मिश्रा की विवादित टिप्पणी तेजी से वायरल हो रही है। राममूर्ति मिश्रा ने अपने फेसबुक पोस्ट में आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा को लेकर कथित जातिगत टिप्पणी के संदर्भ में बेहद आपत्तिजनक और उकसाने वाला बयान लिखा, जिसमें उन्होंने किसी व्यक्ति पर हमला करने के लिए इनाम जैसी बात कही है। राममूर्ति मिश्रा ने अपने फेसबुक हैंडल पेज पर लिखा कि आईएएस संतोष वर्मा के ब्राह्मण जाति पर निकृष्ठ बात पर मैं यदि यह कहूं कि जो वर्मा को गोली मारेगा तो उसे पांच लाख दूंगा।