जन्म
से ही हृदय रोग से पीड़ित अदित्री की इस गंभीर बीमारी की जानकारी शक्ति नगर
स्वास्थ्य परीक्षण करने पहुँची राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम को लगी।
टीम में शामिल डॉ माधुरी मिश्रा, डॉ सुमेधा झा
एवं फार्मासिस्ट दीपक ने इसकी जानकारी द्वारा जिला शीघ्र हस्तक्षेप केन्द्र जबलपुर
को दी। सूचना प्राप्त होते ही बालिका की जिला अस्पताल के विशेषज्ञ चिकित्सकों से
जांच कराकर अनुशंसा सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ नवीन कोठारी एवं
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय मिश्रा से की गई। अदित्री का
रजिस्ट्रेशन कराकर और परिजनों की सहमति लेकर उसे नारायण हृदयालय मुम्बई महाराष्ट्र
रैफर किया गया, जहॉं 6 नवंबर को हृदय की सर्जरी की गई।
