बिजली बिल बकायादारों के लिए शुरू की गई “समाधान योजना



हमारा इंडिया न्यूज (हर पल-हर खबर) मध्यप्रदेश। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वार बिजली बिल बकायादारों के लिए शुरू की गई समाधान योजना 2025-26 के प्रथम चरण में मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड ने उल्लेखनीय उपलब्धि दर्ज की है। योजना के तहत अब तक 6 हजार 895 उपभोक्ता लाभान्वित हुए हैं। उपभाेक्‍ताओं का  78 लाख 98 हजार रुपये का सरचार्ज माफ हुआ और पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी को 2 करोड़ 69 लाख रुपये की बकाया राशि प्राप्‍त हुई है।

 

यह योजना प्रदेश सरकार की उपभोक्ता हितैषी पहल है, समाधान योजना 2025-26 का मुख्य उद्देश्य तीन माह से अधिक अवधि के बकायादार उपभोक्ताओं को विलंबित भुगतान अधिभार (सरचार्ज) में छूट देकर राहत प्रदान करना है।

यह योजना दो चरणों में प्रथम चरण में 3 नवम्बर से 31 दिसम्बर तक (60 प्रतिशत से 100 प्रतिशत तक सरचार्ज छूट) एवं द्वितीय चरण में 1 जनवरी से 28 फरवरी  तक (50 प्रतिशत से 90 प्रतिशत तक सरचार्ज छूट) में लागू की गई है। योजना का लाभ उपभोक्ता एकमुश्त भुगतान या किश्तों में भुगतान  कर दोनों विकल्पों से ले सकते हैं। घरेलू एवं कृषि उपभोक्ताओं को केवल कुल बकाया राशि का 10 प्रतिशत तथा गैर-घरेलू एवं औद्योगिक उपभोक्ताओं को 25 प्रतिशत राशि जमा कर पंजीकरण कराना होगा।

 

जिसके अंतर्गत 03 नवम्बर से 28 फरवरी तक दो चरणों में बकाया उपभोक्ताओं को विलंबित भुगतान अधिभार (सरचार्ज) में भारी छूट दी जा रही है। समाधान योजना का लाभ लेने विद्युत उपभोक्ता www.mpez.co.in पोर्टल पर जाकर अथवा नजदीकी विद्युत कार्यालय में पंजीकरण करा सकते हैं 

Post a Comment

Previous Post Next Post

Connect With us