जबलपुर किसी से कम नहीं, जानिए किस मामले में आगे आने हो रहे दिल्ली स्तर पर प्रयास



हमारा इंडिया न्यूज (हर पल-हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर। प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के संकल्प के साथ, जबलपुर नगर निगम अब कचरा प्रबंधन  के क्षेत्र में अत्याधुनिक तकनीकी बदलाव की ओर अग्रसर है। आज 28 जनवरी 2026 को नई दिल्ली में आयोजित सिटीज 2.0 की दो दिवसीय तकनीकी कार्यशाला में निगमायुक्त राम प्रकाश अहिरवार शामिल हुए और अपने अनुभवों को साझा किया।
वैश्विक विशेषज्ञों के साथ मंथन
भारत सरकार के आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय (MoHUA) और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ अर्बन अफेयर्स (NIUA) द्वारा आयोजित इस कार्यशाला में देशभर के उन 18 चुनिंदा शहरों ने हिस्सा लिया, जिन्हें सिटीज 2.0 के तहत चयनित किया गया है। कार्यशाला में संयुक्त निदेशक (स्मार्ट सिटी मिशन) श्री विवेक कुमार, NIUA की निदेशक डॉ. देबोलिना कुंडू सहित यूरोपियन यूनियन, AFD और KfW के अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधियों ने तकनीकी मार्गदर्शन प्रदान किया।
जबलपुर का अनुभव और भविष्य की योजना
कार्यशाला के दौरान नगर निगम जबलपुर के आयुक्त रामप्रकाश अहिरवार ने शहर के अनुभवों को साझा करते हुए बताया कि कैसे CITIIS 2.0 के माध्यम से जबलपुर अपने वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम को पूरी तरह से डिजिटल और प्रभावी बनाने जा रहे हैं।"CITIIS 2.0 से प्राप्त होने वाली वित्तीय और तकनीकी सहायता हमारे शहर के लिए वरदान साबित होगी। निगमायुक्त ने कहा कि उनका लक्ष्य कचरा संग्रहण से लेकर उसके वैज्ञानिक निपटान तक एक ऐसी प्रणाली विकसित करना है, जो भविष्य के स्मार्ट शहरों के लिए मिसाल बने। कार्यशाला में तकनीकी अधिकारी बालेंदु शुक्ला, गजेंद्र सिंह आदि भी शामिल हुए।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Connect With us