अरे वाह, नगर निगम के इन सिपाहियों ने किया कुछ ऐसा काम, जिससे स्वच्छता से चमक गया यह घाट


हमारा इंडिया न्यूज (हर पल-हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर। मॉं नर्मदा जयंती के महापर्व पर लाखों श्रद्धालुओं द्वारा अर्पित की गई पूजन सामग्री और पुष्पों के उपरांत, तटों की स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए नगर निगम जबलपुर द्वारा एक वृहद स्वच्छता श्रमदान अभियान चलाया गया। अभियान में केवल निगम कर्मी ही नहीं, बल्कि शहर की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं, घाट के नाविकों, पूजन सामग्री विक्रेताओं और क्षेत्रीय पार्षद शारदा कुशवाहा के साथ साथ अन्य जनप्रतिनिधियों ने कंधे से कंधा मिलाकर हिस्सा लिया। 
गौरीघाट के सभी प्रमुख तटों से टनों की मात्रा में पुष्प और अवशेष हटाकर उन्हें पुन: स्वच्छ और सुंदर बनाया गया। श्रमदान के पश्चात उपस्थित सभी नागरिकों और श्रद्धालुओं को मां नर्मदा के संरक्षण और तटों को स्वच्छ रखने की निगमायुक्त राम प्रकाश अहिरवार के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग द्वारा सामूहिक शपथ दिलाई गई। मौके पर मौजूद लोगों को आगामी समय में पूजन सामग्री सीधे जल में न प्रवाहित करने और डस्टबिन का उपयोग करने के लिए जागरूक किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Connect With us