--बिरसिंहपुर से बनी रही निर्बाध निकासी --
बिरसिंहपुर थर्मल पावर प्लांट से निरंतर विद्युत निकासी बनाए रखने तथा बढ़ी हुई मांग के बीच, दमोह सेक्शन में 267 टावरों पर बिना शटडाउन मजबूतीकरण किया गया। सामान्यतः ऐसे कार्य लाइन बंद कर किए जाते हैं, किंतु यहां उच्च तकनीकी दक्षता एवं कड़े सुरक्षा मानकों के साथ यह कार्य संपन्न हुआ, जिससे न उत्पादन प्रभावित हुआ और न आपूर्ति।
-तकनीकी आडिट रिपोर्ट का किया अनुपालन--
मुख्य अभियंता ( एक्स्ट्रा हाई टेंशन लाइन -मेंटेनेंस) श्री दीपक कुमार अग्रवाल ने बताया कि तकनीकी ऑडिट के आधार पर टावरों की स्ट्रेंथनिंग एवं रेट्रोफिटिंग आवश्यक पाई गई थी। हॉटलाइन कार्य के दौरान टावर फाउंडेशन को सुदृढ़ किया गया, कमजोर स्टील मेंबर्स बदले गए तथा अतिरिक्त ब्रेसींग लगाई गई।
प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने इस उपलब्धि के लिए एमपी ट्रांसको टीम को बधाई दी है। यह चुनौतीपूर्ण कार्य कार्यपालन अभियंता श्री एस. के. मुढा के नेतृत्व में टीएलएम दमोह टीम द्वारा सफलतापूर्वक पूरा किया गया।
