शहर की इन सफाई समितियों के खिलाफ की गयी कार्रवाई,जानिये आप भी


हमारा इंडिया न्यूज़ (हर पल हर-खबर)मध्यप्रदेश/जबलपुर। निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ जबसे पदस्थ हुए हैं तबसे शहर की सफाई व्यवस्था में अमूलचूल परिवर्तन लाने बेहतर प्रयास कर रहे हैं। निगमायुक्त द्वारा प्रतिदिन शहर की सफाई व्यवस्था का जायजा लेने के साथ-साथ वार्डो में सफाई हेतु उपस्थित सफाई संरक्षकों की उपस्थिति की भी जानकारी ली जा रही है। निरीक्षण और पर्यावेक्षण के दौरान निगमायुक्त ने पाया कि जिन सफाई समितियों को शहर की सफाई का जिम्मा सौंपा गया है उनके द्वारा अनुबंध के अनुरूप सफाई संरक्षकों की उपस्थिति नहीं कराई जा रही है और न ही सफाई व्यवस्था में कसावट लाने प्रयास किये जा रहे हैं जिसके कारण निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ ने अल्ट्रा क्लीन एण्ड केयर सर्विसिस नेपियर टाउन के ऊपर 39 हजार 6 सौ 36 रूपये, मॉं नर्मदा सांई सेवा समिति पाटन के ऊपर 69 हजार 7 सौ 58 रूपये एवं बर्फानी सिक्योंरिटी सर्विस नेपियर टाउन जबलपुर के ऊपर 26 हजार 9 सौ 52 रूपये की पेनाल्टी लगाई गयी है। निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ ने उपरोक्त सभी  समितियों को यह भी हिदायत दी गई है कि अनुबंध के अनुसार सफाई संरक्षकों की उपस्थिति वार्डो में सुनिश्चित कराई जाये, अन्यथा अनुबंध निरस्तीकरण करते हुए संचालकों के विरूद्ध वैधानिक कार्रवाई की जायेगी जिसके लिए सभी सफाई समितियों के संचालक स्वयं जिम्मेदार होगें।

1 Comments

  1. A new sport begins and gamers are allowed to take away their winnings and place wagers for the upcoming spin. To me, it would not matter if you gamble for 퍼스트카지노 actual money or you use free chips to play a freeplay sport of roulette online. My mission is to allow you to in all of the roulette methods that can assist you to get presumably higher outcomes than you do at present.

    ReplyDelete
Previous Post Next Post

Technology

Connect With us