साइबर अपराध और सोशल मीडिया के दुष्प्रभावों से कैसे बचे, पढि़ए यह खबर


हमारा इंडिया न्यूज (हर पल-हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर  संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग मध्यप्रदेश भोपाल के द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुरूप नगर निगम जबलपुर द्वारा बड़े पैमाने पर शहर के विद्यालयों, महाविद्यालयों और सार्वजनिक स्थलों पर नुक्कड़ नाटक, जनजागरूकता रैली, सेमीनार, बैनर, पोस्टर आदि के माध्यम से साइबर अपराध एवं सोशल मीडिया के दुष्प्रभावों से बचने आम जनमानस को जागरूक किया जा रहा है। निगमायुक्त रामप्रकाश अहिरवार ने बताया कि आज शिक्षा, व्यापार, संवाद और शासन पूरी तरह डिजिटल हो चुका है, जिसमें फिशिंग, ओटीपी फ्राड, डिजिटल अरेस्ट, सोशल मीडिया हैकिंग, फेक न्यूज व दुष्प्रचार जैसी चुनौतियां लगातार बढ़ रही हैं। इससे नागरिकों को बचाने मध्यप्रदेश शासन द्वारा लगातार जनजागरूकता अभियान एवं जागरूक करने अभियान चलाये जा रहे हैं। आम नागरिकों को सायबर अपराध और सोशल मीडिया के दुष्प्रभावों से बचने नुक्कड़ नाटक, सेमीनार तथा अन्य प्रचार माध्यमों के जरिये जागरूक किया जा रहा है।
इसी अभियान के अंतर्गत नगर निगम द्वारा भी महाराष्ट्र कॉलेज, एम.एल.बी. स्कूल, मानकुंवर बाई महाविद्यालय में जनजागरूकता के लिए सेमिनार एवं मदन महल थाने के पास, नेपियर टाउन, भॅंवरताल गार्डन के पास नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर नागरिकों को जागरूक किया गया तथा सायबर अपराध से बचने संबंधी संदेशों का प्रसार किया गया। इस अवसर पर नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी के अलावा बड़ी संख्या में कॉलेज-स्कूल के छात्र-छात्राओं के साथ नागरिक आदि उपस्थित रहे।
नगर निगम द्वारा आयोजित जनजागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से नागरिकों को बतलाया गया कि अंजान लिंक को ओपन न करें, कोई भी अपना ओ.टी.पी. शेयर न करें, डिजिटल अरेस्ट एवं सोशल मीडिया की भ्रामक जानकारी और वॉटसएप कॉल की धोखाधड़ी से बचें, और दूसरों को भी संदेश देकर बचने के उपाए बतलाए। इसके साथ-साथ नागरिकों को सायबर धोखा धड़ी की शिकायत के लिए राष्ट्रीय हेल्पलाइन नम्बर 1930 पर कॉल करने तथा बेबसाइट www.cybercrime.gov.in पर शिकायत करने की भी जानकारी दी गयी। 

Post a Comment

Previous Post Next Post

Connect With us